Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

: चंपावत:चंपावत के प्रसिद्ध कोईरा ताल में डूबा छात्र

चंपावत के प्रसिद्ध कोईरा ताल में डूबा छात्र   चंपावत से एक दुखद घटना सामने आ रही है चंपावत के सिफ्टी के प्रसिद्ध कोइरा ताल में एक छात्र के डूबने की खबर सामने आ रही है छात्र पुनावे का रहने वाला बताया जा रहा है सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ के द्वारा तालाब में सर्च अभियान चलाया जा रहा है जानकारी के मुताबिक पुनावे का रहने वाला कक्षा 12 में पढ़ने वाला छात्र धीरू तड़ागी पुत्र लक्ष्मण सिंह अपने कुछ साथियों के साथ रविवार को कोईरा ताल में नहा रहा था जो अचानक ताल में डूब गया सूचना पर ग्रामीणों व पुलिस के द्वारा छात्र की तलाश की जा रही है मालूम हो बड़ी संख्या में आजकल पर्यटक कोइरा ताल में नहाने को आ रहे हैं और सोशल मीडिया में भी कोईरा ताल छाया हुआ है लोगों के द्वारा ताल में प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गई थी जिसके बाद दो होमगार्ड की ड्यूटी ताल में लगाई गई थी घटना कैसे हुई अभी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है लोगो के द्वारा पहले से ही ताल मे दुघर्टना की आसंका जताई जा रही थी चंपावत कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने बताया छात्र के डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस घटना स्थल मे पहुंच कर सर्च अभियान चला रही है इस समय ताल में बड़ी संख्या में ग्रामीण मोजूद है छात्र के परिजन भी मौके मे पहुंच गए हैं

जरूरी खबरें