: चंपावत:भारी बारिश के चलते टनकपुर चंपावत एनएच बंद डीएम ने एनएच को जल्द खोलने के दिए निर्देश
भारी बारिश के चलते टनकपुर चंपावत एनएच बंद डीएम ने एनएच को जल्द खोलने के दिए निर्देश
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण चंपावत व पिथौरागढ़ जिले की लाइफ लाइन माने जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 9 टनकपुर- चंपावत के बीच किलोमीटर 106 स्वाला के पास भारी मलवा आने से कल से बन्द पड़ा है। जिस कारण सैकड़ो वाहन व यात्री मार्ग में फंसे हुए हैं एनएच की मशीने मार्ग खोलने में जुटी हुई है वही डीएम चंपावत नवनीत पाण्डेय द्वारा
एन एच के अधिकारियों को मशीनों की संख्या बढ़ाते हुए मार्ग को तत्काल खोले जाने के निर्देश दिए हैं। वही मार्ग में फंसे यात्रियों को कल रात नगर पालिका चंपावत के द्वारा रैन बसेरे में ठहरने की व्यवस्था बनाई गई थी तथा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए डीएम ने सोमवार को जिले के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं फिलहाल पहाड़ी से लगातार मलबा आने के कारण एनएच को खुलने में समय लग सकता है
एनएच को युद्ध स्तर में खोलने के प्रयास जारी है


