Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

अल्मोड़ा:संजय पाण्डे की पहल से अल्मोड़ा जन सुविधा केंद्र में खाता-खतौनी सेवा होगी बहाल

लोहाघाट:चाइल्ड हेल्पलाइन ने जीजीआईसी कि छात्राओं को किया जागरूक

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:15 मार्च तक हर हाल में पूरा हो स्वाला डेंजर जोन का सुधार कार्य। डीएम ने दिए कड़े निर्देश

Laxman Singh Bisht

Wed, Dec 10, 2025

15 मार्च तक हर हाल में पूरा हो स्वाला डेंजर जोन का सुधार कार्य। डीएम ने दिए कड़े निर्देश

काम में लाए तेजी: जिलाधिकारी का कड़ा निर्देश — रोज़ 20 घंटे काम, 15 मार्च तक हर हाल में पूरा करेंजिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रीय राजमार्ग-09 (एनएच-09) के स्वाला क्षेत्र में चल रहे सुधार एवं चौड़ीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग दीपक जोशी व कार्यस्थल पर कार्य कर रही एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में हिल साइड पर कार्य कर रही एचएनबीएस कंपनी के प्रतिनिधियों ने कार्य की वर्तमान स्थिति व प्रगति की जानकारी जिलाधिकारी को दी, वहीं डाउन साइड पर कार्य कर रही केसीसी कंपनी के प्रतिनिधियों ने भी अपने क्षेत्र में हो रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्केलिंग कार्य की गति और बढ़ाई जाए तथा इसमें अनावश्यक देरी न हो। उन्होंने स्वाला क्षेत्र में प्रतिदिन कम से कम 20 घंटे कार्य सुनिश्चित करने, श्रमिकों को पर्याप्त आराम एवं सुरक्षा मानकों का पालन कराने और किसी भी स्थिति में कार्य में एक भी दिन की बाधा न आने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्वाला सुधार कार्य को अधिकतम 15 मार्च तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए।उन्होंने निर्देशित किया कि टॉप वॉल का कार्य शीघ्र पूरा कराते हुए स्वाला क्षेत्र में डबल लेन संचालन जल्द शुरू किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके। समीक्षा बैठक में अधिशासी अभियंता दीपक जोशी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें