रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:सपा जिलाध्यक्ष का शराब पीकर हंगामा पुलिस ने सिखाया सबक 81 पुलिस एक्ट में हुआ चालान। नेता जी को काटनी पड़ी हवालात।

सपा जिलाध्यक्ष का शराब पीकर हंगामा करते वीडियो हुआ वायरल।चंपावत सपा जिला अध्यक्ष व टैक्सी यूनियन अध्यक्ष ललित मोहन भट्ट को शराब पीकर पड़ोसियों के साथ अभद्रता, हंगामा करने तथा पुलिस से अभद्रता करने के गंभीर आरोप में हवालात की हवा खानी पड़ी ।तथा पुलिस ने 81 पुलिस एक्ट में नेताजी का चालान भी काटा। चंपावत कोतवाल बी 0एस0 बिष्ट ने बताया। शुक्रवार रात पुलिस को एक महिला के द्वारा सूचना दी गई कि ललित मोहन भट्ट नाम का व्यक्ति शराब पीकर उनके साथ गाली गलौज, अभद्रता व मर्डर करने की धमकी दे रहा है जिसका महिला के परिजनों के द्वारा वीडियो भी बना लिया गया है वीडियो में नेताजी हंगामा काटते नजर आ रहे है। कोतवाल ने बताया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां ललित मोहन भट्ट के द्वारा पुलिस के साथ भी अभद्रता व गाली-गलौज की गई। जिस पर पुलिस भट्ट को कोतवाली ले आई। कोतवाल बी 0एस0 बिष्ट ने बताया ललित मोहन भट्ट का अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया गया ।जहा उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया भट्ट ने शराब के नशे में कोतवाली में भी पुलिस कर्मियों के साथ भी अत्यधिक अभद्रता व गाली गलौज की तथा कोतवाली में भी उनके द्वारा काफी हंगामा किया गया। पुलिस ने शराब पीकर पड़ोसियों के साथ अभद्रता करना तथा पुलिस से बदतमीजी करने के आरोप में उनका 81 पुलिस एक्ट में चालान किया है। कोतवाल बिष्ट ने कहा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सूत्रों को मुताबिक नेताजी की रात हवालात में गुजरी है।