: चंपावत:34 साल की सेवा देने के बाद रिटायर हुए जीआईसी अमोरी के प्रधानाचार्य को ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ो के साथ किया बिदा
34 साल की सेवा देने के बाद रिटायर हुए जीआईसी अमोरी के प्रधानाचार्य को ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ो के साथ किया बिदा
आज जीआईसी अमोरी में एक भावुक दृश्य देखने को मिला जीआईसी अमोरी में 34 साल की सेवा देने के बाद रिटायर हुए प्रधानाचार्य डीएस यादव को ग्रामीणों व उनके शिष्यों ने ढोल नगाड़ा बजाकर विदा किया जिन बच्चों को शिक्षक डी०एस०यादव० ने पढ़ाया था वो इस मौके पर खास तौर पर भावुक दिखे. उनमें से कुछ व्यापार से जुड़े थे तो कोई सरकारी व प्राइवेट नोकरी से । शिक्षक दिनेश सिंह यादव रा०इ०कालेज अमोड़ी में अपनी 24 साल की उम्र में सन 1989 से कार्यरत हैं, लम्बे समय से क्षेत्र से जुड़े होने के कारण सामाजिक व सहयोगी भी है। हर बड़े-बुजुर्ग ने डी०एस यादव को गले से लगाया और क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा पर की गई उनकी मेहनत के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर शिक्षक यादव भी काफी भावुक नजर आए
समारोह का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य डी०एस० यादव द्वारा विघालय में केक काटकर किया। सेवानिवृत्त हो रहे अध्यापक ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अथक परिश्रम करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साथ ही उन्होंने कहा अमोड़ी क्षेत्र के लोगों के व्यवहार व लगाव व पहाड़ की शुद्ध हवा-पानी की वजह से स्थान बदलने का मन नहीं हुआ।
यहां मुझे अपना घर जैसा लगा। इस क्षेत्र व यहां के लोगों को वह जीवन भर नहीं भूल सकेंगे उन्हें यहां घर जैसा प्यार मिला उन्होने इस सम्मानजनक विदाई देने के लिए क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों को धन्यवाद उन्होंने कहा यह उनकी 34 साल की सेवा का सबसे बड़ा ईनाम है जिसे वह हमेशा याद रखेंगे वही उनके शिष्यों ने अपने शिक्षक को अपने कंधों पर उठा लिया इस मौके पर हर किसी की आंखों में आंसू थे




