रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:स्वाला में गहरी खाई में गिरा टिप्पर चालक गंभीर रूप से हुआ घायल

स्वाला में गहरी खाई में गिरा टिप्पर चालक गंभीर रूप से हुआ घायलचंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला के समीप टिप्पर वाहन शुक्रवार देर रात को दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला के समीप एक टिप्पर वाहन अचानक अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से चालक को बड़ी मुश्किल से खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार को सुबह 7:00 के आसपास मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात 12:00 बजे के आसपास चंपावत से टनकपुर की ओर जा रहा वाहन संख्या UK 03 1854 स्वाला की समीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें चालक बसंत बल्लभ भट्ट पुत्र रुद्रमणि उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन में फंसे चालक को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। और उसे तत्काल जिला अस्पताल चंपावत में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि चालक को गंभीर चोटें आई हुई है। टिप्पर में चालक अकेला सवार था। जो चंपावत से टनकपुर की ओर जा रहा था। फिलहाल एक बार फिर चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में एक बड़ा हादसा होने से बच गया है।