रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलिआज दिनाँक 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर डीएम चंपावत मनीष कुमार व एसपी चंपावत अजय गणपति सहित शिवराज राणा क्षेत्राधिकारी चंपावत व सुश्री वंदना वर्मा क्षेत्राधिकारी टनकपुर द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वर्ष 2025 में देश एवं उत्तराखण्ड राज्य के पुलिस बल के शहीद पुलिस कर्मियों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर कोतवाली चम्पावत पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय तथा अभिसूचना इकाई* के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भी शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद पुलिस कर्मियों के प्रति सम्मान एवं श्रद्धा व्यक्त की गई।साथ ही जनपद चम्पावत के सभी थाना/चौकी/अग्निशमन केन्द्रों में भी कार्यालय प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।