रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:सिद्ध नर्सिंग मंदिर क्षेत्र में एक साथ दिखे दो-दो गुलदार क्षेत्र में दहशत। भाजपा जिला महामंत्री की वन विभाग स
Laxman Singh Bisht
Thu, Dec 11, 2025
सिद्ध नर्सिंग मंदिर क्षेत्र में एक साथ दिखे दो-दो गुलदार क्षेत्र में दहशत। भाजपा जिला महामंत्री की वन विभाग से गस्त की मांग
कल बुधवार देर रात सिद्ध नरसिंह मंदिर क्षेत्र और कालूखान क्षेत्र मे एक साथ दो दो गुलदार देखें गए हैं। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया ने वन विभाग के एसडीओ से क्षेत्र में बन कर्मियों की गश्त करने की मांग की है ताकि भविष्य में गुलदार द्वारा किसी व्यक्ति को नुक़सान न पहुंचाया जाए। उन्होंने विभाग से किसी अप्रिय घटना से पहले ही एहतियातन कदम उठाने की मांग की है तथा क्षेत्र की जनता से भी सावधानी बरतने की अपील की है। भाजपा जिला मंत्री कलखुरिया ने कहा जल्द जिले में डीएफओ की तैनाती की जाएगी।