रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:8 लाख की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार। नशा तस्करो पर चंपावत पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

धारचूला का कबीर व नेपाल का जय 4 किलो 30 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार।चंपावत।एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर चंपावत पुलिस के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार की जा रही है। एसपी चंपावत के निर्देश पर 01 अगस्त को सीओ टनकपुर वंदना वर्मा के नेतृत्व में टनकपुर कोतवाली पुलिस व एसटीएफ कुमार यूनिट की टीम के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास दो नशा तस्करों को 4.030 किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। एसपी चंपावत अजय गणपति ने आज प्रेस वार्ता कर बताया दोनों नशा तस्कर जिनमें कबीर गर्ब्याल पुत्र भरत सिंह गर्ब्याल निवासी गर्ब्याल धारचूला जिला पिथौरागढ़ का निवासी है जिसके कब्जे से 3.150 किलोग्राम चरस तथा दूसरा नशा तस्कर जय बहादुर धामी पुत्र अंग बहादुर धामी नेपाल का निवासी है जिसके कब्जे से 880 ग्राम चरस बरामद की गई पुलिस अधीक्षक ने बताया दोनों आरोपियों के कब्जे से कल 4.30 किलोग्राम चरस बारामद की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया दोनों ही नशा तस्करों के खिलाफ टनकपुर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय चंपावत में पेश किया जा रहा है। कल भी पुलिस ने 18 लाख रुपए की एमडीएम ड्रग्स बरामद कर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।एसपी चंपावत ने बताया जनवरी 2025 से अब तक चंपावत पुलिस के द्वारा 16.58 किलोग्राम चरस ,632.13 ग्राम स्मैक ,5.789 किलो एमडीएम तथा 986 ग्राम अफीम बरामद की जा चुकी है कुल बरामद ड्रग्स की कीमत 15 करोड से अधिक है। कहा पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस टीम में एसएचओ टनकपुर चेतन रावत ,वरिष्ठ उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर, उप निरीक्षक एसटीएफ कुमाऊं बिपिन चंद्र जोशी, हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह, हेड कांस्टेबल कमल कुमार ,हेड कांस्टेबल महेंद्र गिरी , कांस्टेबल किशोर कुमार शामिल रहे।