रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:उपनल कर्मियों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नियमितीकरण की मांग मुख्यमंत्री से की

उपनल कर्मियों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नियमितीकरण की मांग मुख्यमंत्री से की
लंबे समय से प्रदेश के विभिन्न विभागों में तैनात उपनल कर्मी सरकार से नियमितीकरण की मांग कर रहे है। रविवार को उपनल कर्मियों ने बताया नियमितीकरण की मांग को लेकर उपनल कर्मियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी ।सुप्रीम कोर्ट ने राज्य बनाम कुंदन सिंह में फैसला देते हुए उपनल कर्मियों को नियमित करने के आदेश उत्तराखंड सरकार को दिए हैं पर अभी तक सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले का संज्ञान नहीं लिया गया । उपनल कर्मियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए उपनल कर्मियों को नियमित करने की मांग करते हुए चंपावत मे राज्य मंत्री दीपक मेहरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर जल्द उपनल कर्मियों को नियमित करने की मांग की है। हालांकि आज मुख्यमंत्री ने देहरादून में उपनल व संविदा कर्मियों के नियमितीकरण के लिए ठोस नीति बनाने की बात कही है तो वही उपनल कर्मी सरकार से सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत उन्हें जल्द से जल्द नियमित करने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान सुनील भट्ट ,रमेश चंद्र जोशी ,लक्ष्मी बोरा ,राकेश भट्ट, सुरेश सिंह फर्त्याल, राजेंद्र सिंह, दीपक सिंह, दिनेश फर्त्याल, सूरज सिंह महरा ,दया कृष्ण ,कमल सिंह महरा ,कमल कुमार, चंद्रशेखर जोशी ,राजेंद्र कुमार ,हीरा बल्लभ, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, चंचल सिंह आदि उपनल कर्मी मौजूद रहे