रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:राहुल महर के शतक से पत्रकार एकादश ने जिला प्रशासन को 39 रनों से दी मात
Laxman Singh Bisht
Sun, Dec 7, 2025
राहुल महर के शतक से पत्रकार एकादश ने जिला प्रशासन को 39 रनों से दी मात
चंपावत जिला मुख्यालय गोरलचौड़ मैदान में सद्भावना क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन
चंपावत जिला प्रशासन और पत्रकार एकादश के बीच रविवार को सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मुकाबले में पत्रकार एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 39 रनों से जीत दर्ज की।पत्रकार एकादश के कप्तान गिरीश सिंह बिष्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी टीम ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 146 रन बनाए।टीम के बल्लेबाज राहुल महर ने दमदार खेल दिखाते हुए 101 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा दिनेश भट्ट ने 18 रन का योगदान दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिला प्रशासन की टीम कप्तान चंदन बिष्ट के नेतृत्व में सिर्फ 107 रन पर ऑल आउट हो गई।प्रशासन की ओर से खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी ने 40 रन, जबकि युवा कल्याण अधिकारी जसवंत खड़ायत ने 30 रन बनाए । पत्रकार एकादशी की ओर से राहुल ने शानदार 3 विकेट भी झटके। मैच में एसडीएम अनुराग आर्या ने शानदार विकेट कीपिंग करते हुए तीन कैच लपके और गेंदबाजी में एक विकेट लेते हुए दर्शकों की सराहना बटोरी।।सतक और तीन विकेट लेने पर पत्रकार एकादशी के राहुल महर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।