रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:कैंटर स्कूटी भिड़ंत में महिला होमगार्ड घायल जिला चिकित्सालय भर्ती

कैंटर स्कूटी भिड़ंत में महिला होमगार्ड घायल जिला चिकित्सालय भर्तीमंगलवार सुबह 10:30 बजे के लगभग लोहाघाट से चंपावत की ओर जा रही स्कूटी संख्या uk03c 8567 और पिथौरागढ़ की ओर जा रहे कैंटर uk05c ए 1760 के बीच चंपावत लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में चंपावत के नर्सिंग कॉलेज के पास आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई ।दुर्घटना में महिला होमगार्ड उमा भारती घायल हो गई ।जिसे उपचार के लिए चंपावत जिला चिकित्सालय भेजा गया ।प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कैंटर चालक नवीन की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। दुर्घटना होने से कुछ देर एन में जाम रहा।