Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: चंपावत:नवाचारी सोच के साथ आगे बढ़ेगा परिसर 

Laxman Singh Bisht

Sat, Sep 21, 2024
नवाचारी सोच के साथ आगे बढ़ेगा परिसर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय चंपावत परिसर का वार्षिकोत्सव एवं सांस्कृतिक छात्र संघ समारोह 'आगाज' रंगारंग कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में परिसर की वार्षिक आख्या एवं प्रगति को प्रस्तुत किया गया। परिसर के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। विगत वर्ष के मेधावी छात्र-छात्राओं तथा खेल प्रतिभाओं को परिसर द्वारा सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा कुमाऊनी, गढ़वाली, राजस्थानी, पंजाबी संस्कृति के विभिन्न कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व कुलपति प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट तथा अतिथियों के द्वारा किया गया। अतिथियों के स्वागत के उपरांत कुलानुशासक डॉ रवि शंकर जोशी द्वारा मुख्यमंत्री एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका विजन प्रस्तुत किया गया तथा नवीन सत्र में पूर्ण ऊर्जा के साथ कुलपति की परिसर को आदर्श रूप में स्थापित करने की सोच को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा प्रोफेसर बिष्ट द्वारा छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रवि शंकर जोशी तथा डॉ रिचा तिवारी द्वारा किया गया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी रही। इस अवसर पर छात्र अधिष्ठाता डॉ भवान सिंह,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुंदर सिंह बोहरा, मनमोहन तड़ागी, गौरव पाण्डेय, पारस महर, कुशाग्र वर्मा, मनीष महर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि तथा परिसर के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। ‌

जरूरी खबरें