Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

: 300 मीटर गहरी खाई में गिरे चंपावत के युवक की हुई मौत पुलिस ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या का बताया मामला, 300 मीटर गहरी खाई में उतर कर पुलिस ने स्थानीय युवाओं के साथ किया कठिन रेस्क्यू

Laxman Singh Bisht

Thu, Jun 15, 2023
  घाट पिथौरागढ़ एनएच मे लिसा डिपो के पास 300 मीटर गहरी खाई में गिरे चंपावत के मल्ला चौकी निवासी 40 वर्षीय गिरीश राम की मौत हो गई लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने बताया 14 जून रात 11:00 बजे पुलिस को एक व्यक्ति के घाट पिथौरागढ़ रोड में लीसा डिपो के पास गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली जिसके बाद वह पुलिस व फायर टीम के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुए एसओ खत्री ने बताया टीम ने 300 मीटर गहरी खाई में उतर कर रात के अंधेरे में युवक का कठिन रेस्क्यू किया  पुलिस टीम ने गंभीर रूप से घायल युवक को 300 मीटर गहरी खाई से निकालकर 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई है एसओ खत्री ने बताया यह कठिन रेस्क्यू अभियान लगभग 3 घंटे चला जिसमें स्थानीय युवाओं ने भी पुलिस का सहयोग किया पुलिस युवक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है तथा युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई एसओ खत्री ने कहा पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है उन्होंने बताया प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है एसओ खत्री ने बताया युवक के साथ एक अन्य युवक भी था जिसने चंपावत पहुंचकर युवक के घरवालों को युवक के खाई में कूदने की सूचना दी रेस्क्यू अभियान में एसओ मनीष खत्री, फायरमैन राजेश खर्कवाल ,प्रमोद कुमार, कुंदन गिरी, लक्ष्मण सिंह सामंत तथा स्थानीय युवाओं में मदन सिंह ,कैलाश सिंह, हरीश सिंह, किशन सिंह आदि शामिल रहे

जरूरी खबरें