Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा चंपावत का 15 / 16 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरा ।

चंपावत:अपने जीवन को खतरे में डाल दूसरों को मौत के मुंह से खींचकर नया जीवन देने वाला मानव नहीं होता है महामानव - डी

लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को दी शुभकामनाएं, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Laxman Singh Bisht

Sat, Jul 5, 2025

देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदम: मुख्यमंत्री धामी ने किया कैलाश मानसरोवर यात्रा का शुभारंभटनकपुर के पर्यटन आवास गृह से माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर विधिवत रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यात्रियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया तथा उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े स्मृति चिह्न भेंट किए।इसके उपरांत जलपान के बाद मुख्यमंत्री ने विभिन्न राज्यों से आए सभी 45 श्रद्धालुओं से संवाद कर उनका देवभूमि उत्तराखंड में हार्दिक स्वागत किया।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता, यह केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मिक और आध्यात्मिक जागरण का मार्ग है। कैलाश पर्वत समस्त तीर्थों में सर्वोत्तम है, और इसकी ऊर्जा पूरे ब्रह्मांड में संचार करती है। आप सभी इस अद्वितीय यात्रा के सहभागी बनकर केवल यात्रा नहीं, बल्कि समर्पण की अनुभूति लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पवित्र धरती के कण-कण में भगवान शिव का वास है। यह यात्रा अब केवल भौगोलिक मार्ग नहीं रही, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व और दृढ़ संकल्प से यह सीमाओं को लांघते हुए शिव से साक्षात्कार का सशक्त माध्यम बन गई है। पहले जिस यात्रा में सात दिन या उससे अधिक का समय लगता था, अब वह कुछ ही घंटों में संभव हो सकी है।मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार इस यात्रा को सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित है। प्रत्येक पड़ाव पर स्वास्थ्य, आवास, भोजन, सुरक्षा और अन्य आवश्यक सुविधाएं सुदृढ़ की गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने भगवान भोलेनाथ से सभी यात्रियों की सफल, मंगलमय और सुरक्षित यात्रा की कामना की।इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं ने चम्पावत वासियों के आत्मीय व्यवहार के लिए आभार व्यक्त किया और यात्रा को स्मरणीय व सुरक्षित बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की सराहना की।इसके पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधिवत रूप से हरी झंडी दिखाकर कैलाश मानसरोवर यात्रा के प्रथम दल को शुभकामनाओं सहित रवाना किया।प्रथम दल में कुल 45 यात्री शामिल हैं, जिनमें 32 पुरुष एवं 13 महिलाएं हैं। यात्रियों की राज्यवार संख्या इस प्रकार है – छत्तीसगढ़ 1, दिल्ली 7, गुजरात 11, जम्मू एवं कश्मीर 2, मध्यप्रदेश 3, महाराष्ट्र 5, राजस्थान 6, तमिलनाडु 2, तेलंगाना 1, उत्तर प्रदेश 4, उत्तराखंड 2 एवं पश्चिम बंगाल 1।इस दौरान आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं मंडल रिद्धिम अग्रवाल, जन सम्पर्क अधिकारी कैलाश मानसरोवर यात्रा संजय गुंजियाल , प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम विनीत तोमर, जिलाधिकारी चम्पावत मनीष कुमार, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति, जीएम कुमाऊं मंडल विकास निगम विजय नाथ शुक्ल, उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे तथा शंकर कोरंगा, मा विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी, टनकपुर दीपक रजवार, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, मा अध्यक्ष नगर पालिका टनकपुर विपिन कुमार, अध्यक्ष नगर पंचायत बनबसा रेखा देवी, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय प्रभारी केदार सिंह बृजवाल, आईटीबीपी, सेना, एसएसबी वी ग्रेफ के अधिकारी समेत देश विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।"काली कुमाऊं खबर "में पंचायत चुनाव के विज्ञापन व खबर चलाने के लिए" 9761602741" पर संपर्क करें अपने चुनाव प्रचार को दे गति ।

जरूरी खबरें