: पंचेश्वर क्षेत्र के बच्चों को अब स्कूल जाने के लिए नहीं नापनी पड़ेगी 28 किलोमीटर की दूरी डीएम ने की वाहन व्यवस्था मोहित पाठक का प्रयास लाया रंग

पंचेश्वर क्षेत्र के बच्चों को अब स्कूल जाने के लिए नहीं नापनी पड़ेगी 28 किलोमीटर की दूरी डीएम ने की वाहन व्यवस्था
डीएम चंपावत नवनीत पाण्डे ने रोजाना 28 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जा रहे पंचेश्वर क्षेत्र के बच्चों की लम्बे समय चली आ रही मांग पूरी की है। राजकीय इंटर कॉलेज विविल में पंचेश्वर क्षेत्र के 10-12 गांवो के 33 छात्र छात्राएं रोजाना 28 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर स्कूल जाते थे जिससे छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित होती थी और जंगली जानवरों से खतरा भी बना रहता था पिछले दिनों पंचेश्वर से राजकीय इंटर कॉलेज विविल तक छात्र छात्राओं को गाड़ी की सुविधा की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य प्रीति पाठक और भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने डीएम चंपावत नवनीत पांडे को ज्ञापन दिया था डीएम पांडे ने इस मांग पर तत्काल संज्ञान लेते हुए तत्काल शिक्षा विभाग से प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गए प्रस्ताव को आज पुनः भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक, ग्राम प्रधान गणेश सिंह, होशियार सिंह,खीमानंद सुतेडी ने जिलाधिकारी को सौंपा जिसमें डीएम पांडे ने अनुमोदन देते हुए पंचेश्वर क्षेत्र के छात्र छात्राओं को गाड़ी सुविधा की वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा कर दिया। आगामी 15 अगस्त से छात्र छात्राओं को वाहन सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। क्षेत्र की लम्बे समय से चल रही जनहित की मांग को पूरा करने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने, अभिवावकों ने, छात्र छात्राओं ने जिलाधिकारी सहित शिक्षा विभाग , मुख्यमंत्री ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक जिला पंचायत सदस्य प्रीती पाठक को धन्यवाद ज्ञापित किया, मालूम हो यह शिक्षा के क्षेत्र में यह प्रयोग राज्य का पहला अभिनव प्रयोग है।
