Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

चंपावत:बिरगुल में तेंदुए ने स्कूटी सवार विद्युत लाइनमैन को किया घायल

चंपावत:ठंड को देखते हुए डीएम ने जिला चिकित्सालय चम्पावत का देर शाम किया निरीक्षण

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट मायावती मार्गं में बाइक और पिकअप की भिड़ंत। बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल।

Laxman Singh Bisht

Wed, Dec 3, 2025

मायावती मार्गं में बाइक और पिकअप की भिड़ंत। बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल।

खड़ी पिकअप से टकराई बाइक।एक की हालत नाजुक। हायर सेंटर रेफर। लोहाघाट मायावती सड़क में बुधवार दोपहर 1:30 बजे के लगभग मायावती की ओर जा रही डिस्कवर बाइक यूके03A 2709 सामने खड़ी पिकअपUK 0T A 004से जा टकराई। दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों के द्वारा घायलों की मदद की गई तथा पुलिस को जानकारी दी गई। इसके बाद लोहाघाट थाने की चीता पुलिस मौके पर पहुंची तभी मायावती की ओर से आ रही अद्वैत आश्रम मायावती की एंबुलेंस के द्वारा घायलों की मदद की गई दोनों घायलों को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टर बीना मेलकानी के द्वारा दोनों गंभीर रूप से घायलों का इलाज किया गया ।डॉक्टर बीना मेलकानी ने बताया दुर्घटना में कमल किशोर पुत्र रमेश राम उम्र 19 वर्ष निवासी तड़ी गांव बाराकोट की हालत काफी गंभीर है जिनके सर पर गंभीर चोटे आई हुई है तथा दुर्घटना में घायल दूसरे युवक प्रकाश जोशी( 19)पुत्र जगदीश जोशी निवासी अतखंडी नोमाना के पैर व हाथ में काफी गंभीर चोटें आई हुई है । डॉक्टर बीना ने बताया दोनों घायलों को चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वही पिकअप चालक राजेंद्र सिंह फर्त्याल ने बताया उनकी पिकअप खड़ी हुई थी तभी सामने से तेज गति से आ रहे बाइक सवार उससे टकरा गए ।उन्होंने बताया उनके द्वारा दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई और घायलों को अस्पताल लाया गया। लोगों का कहना है युवक काफी तेज गति से बाइक चला रहे थे। फिलहाल दुर्घटना में घायल एक युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बाइक प्रकाश चला रहा था।

जरूरी खबरें