लोहाघाट ब्लॉक के काफली की जय दुर्गा इंटरप्राइजेज डेयरी उद्योग के स्वामी अरुण जोशी ने आंचल डेयरी चंपावत पर दूध में मिलावट करने का गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी को आंचल डेयरी के दूध की जांच करवाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया है अरुण जोशी ने ज्ञापन में जानकारी देते हुए बताया कि
उनके द्वारा अपने डेयरी उद्योग के लिए आंचल डेयरी चंपावत से प्रतिदिन लगभग 500 लीटर दूध खरीदा जाता है परंतु आंचल डेयरी के द्वारा दूध में काफ़ी मिलावट करी जा रही है जिस कारण इस मिलावटी दूध से पनीर व खोया नहीं बन पा रहा है अरुण जोशी ने कहा उन्होंने आंचल डेयरी के प्रबंधकों व कर्मचारियों से फोन द्वारा कई बार शिकायत करी पर उनके द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया और आंचल डेयरी के मिलावटी दूध के कारण उन्हें हजारों रुपए की चपत लग चुकी है
अरुण जोशी ने डीएम चंपावत से आंचल डेयरी चंपावत के दूध की क्वालिटी में सुधार करवाने तथा दूध की जांच करने की मांग करी है उन्होंने कहा लाखों रुपए का लोन लेकर उनके द्वारा यह उद्योग लगाया गया है पर मिलावटी दूध के कारण उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हो चुका है तथा मिलावटी दूध बेचकर आंचल डेयरी के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है उन्होंने डीएम चंपावत से आंचल डेयरी के प्रबंधकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करी है