Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

: लोहाघाट:पीजी कॉलेज लोहाघाट में गृह विज्ञान में हुई विभागीय प्रतियोगिता 

Laxman Singh Bisht

Tue, Feb 11, 2025
गृह विज्ञान में हुई विभागीय प्रतियोगिता स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में गृह विज्ञान विभाग द्वारा विभागीय प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर (डॉ.) संगीता गुप्ता, प्राचार्य, विभागाध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक डॉ. अपराजिता, सह संयोजक डॉ. सोनाली कार्तिक एवं मीना मेहता रही l डॉ. संगीता गुप्ता ने कहा की गृह विज्ञान के छात्राओं द्वारा बनाई गई पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में कुमाऊनी एपर्ण से सुंदर तरीके से तैयार किया और स्लोगन प्रतियोगिता में आज के दिनचर्या में अपने खानपान को स्वस्थ कैसे रख सके इसे बारे में छात्राओं ने प्रेरणा दायक संदेश पोस्टर पर लिख कर सभी को आकर्षित किया l डॉ. अपराजिता ने बताया कि गृह विज्ञान विषय के जनक कैथरीन ई-वीवर’ ने अमेरिका में 1830 के दशक में शुरूआत हुई जिसे गृह अर्थशास्त्र ( होम इकोनॉमिक्स) के नाम से जाना जाता था तथा भारत में इस विषय की शुरुआत 1920 के दशक जिसमें विषय की शुरआत ‘गुजरात के बड़ौदा स्थित महारानी बालिका उच्च विद्यालय’ में हुई l वर्तमान समय में गृह विज्ञान में पाक शास्त्र, पोषण, ग्रह अर्थशास्त्र, उपभोक्ता विज्ञान, बच्चों की परवरिश, मानव विकास, आंतरिक सज्जा, वस्त्र व परिधान, गृह-निर्माण से विषय की उपयोगिता और महत्व बढ़ता जा रहा है l निर्णायक मंडल में डॉ. प्रकाश लखेड़ा, डॉ. शक्टा, डॉ. महेश त्रिपाठी, डॉ. स्वाति बिष्ट, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. स्वाति जोशी रही l पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम-शालिनी गोरखा, द्वितीय-स्नेहा वाल्मीकी, तृतीय-नेहा टम्टा, सांत्वना पुरस्कार- अनिशा बोहरा, मोनिका, कोमल विश्वकर्मा, मंजीता खार्कवाल, रोहित, अंजली रही l स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम-स्नेहा वाल्मीकी, द्वितीय-कोमल कुमारी, तृतीय-कोमल विश्वकर्मा, सांत्वना में मोनिका, शालिनी गोरखा, अंजलि, रेणु गिरी, शिवानी, गुंजन, रवीना, सुषमा, दुर्गा धामी रही l कार्यक्रम में  सहयोग डॉ. सीमा नेगी, श्रीमती चंद्रा जोशी, सुनील राय आदि का रहा l

जरूरी खबरें