रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत पुलिस पर लगे शिकायत के बावजूद काम न करने के आरोप ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल।

चंपावत पुलिस पर लगे शिकायत के बावजूद काम न करने के आरोप ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल।चंपावत पुलिस पर शिकायत करने के बावजूद काम न करने के गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता लक्ष्मी दत्त जोशी के द्वारा इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन उत्तराखंड 1905 में इसकी शिकायत की गई है। शिकायत का ऑडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में सुना जा सकता है शिकायतकर्ता लक्ष्मी दत्त जोशी कह रहे हैं। उनके द्वारा शिकायती पत्र शपथ पत्र में पुलिस अधीक्षक को दिया गया और उसके बावजूद भी उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा पुलिस के जांच अधिकारी के द्वारा झूठी सूचना देकर पुलिस अधीक्षक को भी गुमराह किया जा रहा है। लक्ष्मी दत्त जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा पूर्व में चंपावत जिले के तीन ग्राम प्रधान फर्जी दास्तावेजो के जरिए ग्राम प्रधान बने हुए हैं। उनके द्वारा अपने कार्यकाल में योजनाओं में कई भ्रष्टाचार किए गए। जिसकी शिकायत उनके द्वारा चुनाव आयोग,पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से की गई पर आरोपियों में कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने पुलिस के तीन-चार उप निरीक्षकों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। हालांकि काली कुमाऊं खबर इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है पर आरोप काफी गंभीर है। यह वायरल ऑडियो अब काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।