रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : देवीधुरा: पहली बार बाराही धाम पहुंचे सीडीओ का मंदिर कमेटी तथा चारखाम सात थोक के लोगों द्वारा किया गया भव्य स्वागत ।

बाराही धाम के भविष्य को देखते हुए यहां तीर्थ यात्रियों के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था पर अभिषेक करना होगा विचार- सीडीओ देवीधुरा । शासन द्वारा सौर ऊर्जा के दोहन के लिए पर्याप्त सुविधाएं एवं प्रोत्साहन दिए जा रहे है। इससे अतिरिक्त आय होने के साथ ईंधन पर भी दबाव कम किया जा सकता है । बाराही धाम एवं इस क्षेत्र में सौर ऊर्जा के दोहन कि अनुकूल परिस्थितियां छिपी हुई है । मुख्य विकास अधिकारी के रूप में पहली बार बाराही धाम आए डॉ० जी 0एस खाती ने कहा यह ऐसा धाम है जिसकी चमत्कारिक मान्यताएं एवं परंपरा रही है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि यहां के लोगों ने शताब्दियों पूर्व अपने पूर्वजों की विरासत को आज भी सजोया हुआ है । उन्होंने कहा बाराही धाम के विकास के लिए शासन स्तर पर व्रत योजना पर काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी की परिकल्पना के अनुसार धाम को और भव्य व दिव्य रूप दिए जाने के लगातार प्रयास किया जा रहे हैं । वह दिन दूर नहीं जब इस धाम में देश-विदेश के लोगों का रूख होने लगेगा। इससे पहले हमें तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधाएं देने के लिए यहां आधारभूत ढांचा तैयार करना होगा । सीडीओ का मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया,अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट , दलीप सिंह चम्याल ,हयात सिंह बिष्ट ,बिशन सिंह चम्याल, अमित लमगड़िया ,जगदीश सिंघवाल, चंदन बिष्ट , चम्याल खाम के गंगा सिंह चम्याल, लमगड़िया खाम के वीरेंद्र लमगड़िया, गहड़वाल खान के दीपक बिष्ट ने आदि ने उनका भावपूर्ण स्वागत किया । बाद में यहां विश्वकल्याण के लिए चल रही पुराण कथा का वाचन कर रहे व्यासपीठ के आचार्य प्रकाश कृष्ण शास्त्री ने सीडीओ को मां बाराही का आंचल भेंटकर अपना आशीर्वाद दिया । अपने भ्रमण के दौरान सीडीओ ने यहां होने वाले ऐतिहासिक बग्वाल मेले की व्यवस्थाओं का भी सरसरी तौर पर जायजा लिया तथा मंदिर कमेटी के लोगों से विचार विमर्श भी किया ।
उनका कहना था कि यह मेला अपनी पौराणिक परंपराओं के कारण आज देश का ही नहीं विदेश के लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। इसी के साथ ही यहा आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित पक्षों एवं पर्यटन व तीर्थाटन के जानकारों से भी विचार विमर्श किया जाएगा। इस अवसर पर जल संस्थान के सहायक अभियंता परमानंद पुनेठा ने जानकारी दी कि बाराही धाम में विभाग द्वारा पेयजल कि पर्याप्त व्यवस्था की गई है ।
"काली कुमाऊं खबर" में पंचायत चुनाव के विज्ञापन व खबर चलाने के लिए 9761602741 पर संपर्क करें ।