: लोहाघाट:रिकेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर उमड़ा भक्तों का सैलाब दर्शनों को लगी लंबी-लंबी कतारे

रिकेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर उमड़ा भक्तों का सैलाब दर्शनों को लगी लंबी-लंबी कतारे
:चंपावत जिले में आज महाशिवरात्रि पर्व को काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है तो वही लोहाघाट के प्रसिद्ध रिकेश्वर महादेव मंदिर में सुबह 4:00 बजे से ही बड़ी संख्या में भक्त महादेव की पूजा अर्चना तथा दर्शन करने को पहुंचे जहां भक्त लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं भक्तों के द्वारा उपवास रख महादेव का दूध जल व बेलपत्र से अभिषेक कर आशीर्वाद लिया जा रहा है तथा क्षेत्र व परिवार की सुख शांति के लिए ब्राह्मणों के द्वारा पूजा अर्चना संपन्न कराई जा रही है रिकेश्वर मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है लोग पूजा अर्चना करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं वही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है
इसके अलावा जिले के पंचेश्वर ,रामेश्वर, बालेश्वर , मानेश्वर ,हरेश्वर, पूर्णश्वर धाम में बड़ी संख्या में भक्त महादेव की पूजा अर्चना करने पहुंचे हुए हैं तो वही लोहाघाट में दोपहर को भव्य शिव बारात निकाली जाएगी तथा विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा शिवरात्रि को लेकर भक्तों में काफी जोश खरोस नजर आ रहा है



