: लोहाघाट:एससीपी योजना से समूह की महिलाओं को निशुल्क कृषि यंत्रों का किया गया वितरण

एससीपी योजना से समूह की महिलाओं को निशुल्क कृषि यंत्रों का किया गया वितरण
गुरुवार को खंड विकास कार्यालय लोहाघाट में खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी के दिशा निर्देश पर कृषि विभाग की एससीपी योजना के तहत लोहाघाट क्षेत्र के यूआरएल समूह की अनुसूचित जाति की महिलाओं को निशुल्क कृषि यंत्रों का वितरण किया गया खंड विकास अधिकारी ने बताया समूह की महिलाओं को कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी एससीपी योजना के तहत अनुसूचित जाति की 6 यूआरएल समूह की महिलाओं को 15 ब्रश कटर, एक पावर बीडर निशुल्क वितरित किए गए तथा भविष्य में भी कृषि यंत्रों का वितरण किया जाएगा ताकि महिलाएं कृषि के क्षेत्र में आगे आ सके
कृषि यंत्र मिलने पर समूह की महिलाओं के द्वारा सरकार को धन्यवाद दिया गया इस दौरान बीएमएम मुशीर अहमद, क्षेत्रीय समन्वयक भगत लाल कोहली ,पूर्व प्रमुख ऊषा नलवा, हर सिंह नलवा आदि मौजूद रहे

