Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

: लोहाघाट में नवनिर्मित पालिका भवन का डीएम चंपावत ने किया शुभारंभ

Laxman Singh Bisht

Sun, May 21, 2023
लोहाघाट में नवनिर्मित पालिका भवन का भव्य समारोह के बीच डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी ने किया शुभारंभ पालिका के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की करी सराहना लोहाघाट मे नवनिर्मित पालिका भवन का भव्य शुभारंभ हुआ लोहाघाट नगर में 70 लाख रुपए की लागत से बने नगर पालिका के नवनिर्मित कार्यालय भवन का डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी ने शुभारंभ किया। इस दौरान पालिका के द्वारा लोहाघाट के पूर्व पंचायत अध्यक्षों व दिवंगत अध्यक्षों के परिजनों को सम्मानित किया। रविवार को नगर पालिक अध्यक्ष गोविंद वर्मा की अध्यक्षता में हुए भव्य कार्यक्रम में डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने नवनिर्मित पालिका कार्यालय का शुभारंभ किया। डीएम ने लोगों की हर समस्या का प्राथमिक से निदान करने का आश्वासन दिया। वही वक्ताओं ने लोहाघाट नगर के इतिहास और नोटिफाइड एरिया से लेकर नगरपालिका तक के सफर में नगर में हुए विकास के बारे में चर्चा की। इस दौरान लोगों ने डीएम के समक्ष पानी, स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं को उजागर किया। डीएम भंडारी के द्वारा सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन लोहाघाट नगर की जनता को दिया ,डी एम भंडारी ने कहा नगर के विकास में पालिका का प्रमुख स्थान रहता है उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के द्वारा लोहाघाट नगर में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करी, उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में नगर के संभ्रांत नागरिक, बुजुर्ग व महिलाएं शामिल रही वही पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के द्वारा नवनिर्मित कार्यालय भवन को जनता को समर्पित करते हुए अपने कार्यकाल में नगर में किए गए विकास कार्यों के बारे में जनता को बताया तथा पूर्व पंचायत अध्यक्षों के द्वारा नगर में किए गए विकास कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया तथा अपना प्रेरणास्रोत बताया ,वर्मा ने कहा नगर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए अब पालिका के पुराने कार्यालय को तोड़कर उसमें डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बहुमंजिला कार पार्किंग का कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा ताकि लोगों को कार पार्किंग की सुविधा मिल सके और पालिका की आय में वृद्धि हो सके पालिका अध्यक्ष वर्मा के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर की जनता को धन्यवाद दिया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नरेश राय और जीवन मेहता ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय,ईओ प्रियंका रैंकवाल, चंपावत नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, ब्लाक प्रमुख बाराकोट विनीता फर्त्याल, ब्लाक प्रमुख चंपावत रेखा देवी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश लाल साह, सुमन माहरा, लता वर्मा व प्रहलाद सिंह मेहता,नवीन मुरारी, रमेश चंद्र पांडेय,भैरव राय, अर्जुन ढेक, जगदीश सिंह ढेक,जीवंती साह, मनीष ढेक,कमला साह , मोहित पाठक,सचिन जोशी, राजेंद्र गरकोटी, लोकेश पांडे, गंगा पाटनी ,जीवन गहतोड़ी, विमल कलोनी,सभासद भुवन बहादुर ,दीपक शाह बीना कनौजिया ,मीना ढेक , राजकिशोर साह , नवीन नाथ,सहित कई लोग मौजूद रहे।

जरूरी खबरें