: रीठा साहिब में होने वाले प्रसिद्ध जोड़ मेले की तैयारियों को लेकर डीएम ने करी बैठक
सिखों के प्रसिद्ध जोड़ मेले की तैयारियों को लेकर डीएम ने करी बैठक हजारों सिख तीर्थयात्री पहुंचेंगे रीठा साहिब
चंपावत जिले के सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ रीठासाहिब गुरुद्वारे में 1 जून से लेकर 3 जून तक चलने वाले प्रसिद्ध जोड़ मेले की तैयारियों को लेकर डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी ने रीठा साहिब गुरुद्वारे में गुरुद्वारा प्रबंधन समिति, अधिकारियों व स्थानीय जनता के साथ महत्वपूर्ण बैठक करी बैठक में डीएम भंडारी ने सभी अधिकारियों को मेले के दौरान पेयजल, विद्युत ,सड़क, चिकित्सा व सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए तथा गुरुद्वारा प्रबंधन समिति अध्यक्ष बाबा श्याम सिंह की मांग पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए
इसके अलावा डीएम भंडारी ने एक सप्ताह के भीतर मेला स्थल में अस्थाई पार्किंग निर्माण, सड़क में सुरक्षा बेरियर लगाने तथा नदी में अधिक गहराई वाले स्थानों में चेतावनी बोर्ड लगाने तथा मेला स्थल में पर्याप्त संख्या में शौचालयों का निर्माण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए इसके अलावा मेला स्थल में एंबुलेंस ऑक्सीजन सिलेंडर सहित व चिकित्सकों की तैनाती तथा दवा का पूरा स्टॉक रखने तथा सांप के काटने का एंटी वेनम रखने के निर्देश भी डीएम भंडारी ने दिए
डीएम भंडारी ने कहा जोड़ मेले में हजारों सिख तीर्थयात्री दोपहिया व चोपहिया वाहनों से पहुंचते हैं इसलिए दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग के द्वारा पूरे मार्ग में निगरानी रखी जाएगी इसके अलावा गुरुद्वारा परिसर में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी डीएम भंडारी ने अधिकारियों को गुरुद्वारा मार्ग में दुकाने न लगने देने के निर्देश दिए जिसके लिए जिला पंचायत स्थानीय व्यापारियों से वार्ता करेंगी डीएम भंडारी ने कहा कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मेले में ड्यूटी के दौरान लापरवाही ना बरतें अन्यथा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
डीएम भंडारी ने कहा जोड़ मेले को शांतिपूर्ण तरीके से कुशलतापूर्वक संपन्न कराया जाएगा तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी वही एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा ने कहा मेले के दौरान नदी के किनारे जल पुलिस की तैनाती करी जाएगी मालूम हो जोड़ मेले में देश-विदेश से हजारों सिख तीर्थ यात्री रीठा साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचते हैं बैठक में एसपी देवेंद्र पींचा, सीडीओ आर एस रावत ,एडीएम हेमंत वर्मा ,एसडीएम अनिल चम्याल ,सीओ विवेक कुटियाल सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे



