Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:गांव की ओर लौटी गांव की सरकार : मॉडल जिले में गांव मे सजी चंपावत बीडीसी की लघु विधानसभा।

बाराकोट:फर्तोला में तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का सव क्षेत्र में दहशत पुलिस प्रशासन मौके पर।

27 दिसंबर को प्रदेश में गुरु गोविंद सिंह जयंती का रहेगा सार्वजनिक अवकाश।

लोहाघाट:अंकिता हत्याकांड में नाम आने पर कांग्रेस ने फूका भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला।

अल्मोड़ा:संजय पाण्डे की पहल से अल्मोड़ा जन सुविधा केंद्र में खाता-खतौनी सेवा होगी बहाल

: लोहाघाट:एनसीईआरटी नई दिल्ली में डॉ गहतोड़ी की शोध पुस्तिका "शोधांजलि" को मिला विशिष्ट सम्मान

Laxman Singh Bisht

Tue, Oct 1, 2024
एनसीईआरटी नई दिल्ली में डॉ गहतोड़ी की शोध पुस्तिका "शोधांजलि" को मिला विशिष्ट सम्मान गत 23 सितंबर से 27 सितंबर 2024 तक नई दिल्ली के एनआईई ऑडिटोरियम में उत्तर भारत के दस राज्यों की कार्यशाला संपन्न हुई। शिक्षक शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित इस कार्यशाला में देश के 53 शिक्षक प्रशिक्षक एवं अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। डाइट लोहाघाट के एनईपी प्रभारी डॉ कमल गहतोड़ी को उक्त कार्यशाला में एनसीईआरटी के निदेशक प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सकलानी, अध्यापक शिक्षा हेड प्रोफेसर शरद सिन्हा, डॉ जितेंद्र पाटीदार, प्रोफेसर विनोद समवाल तथा प्रोफेसर श्रीधर श्रीवास्तव जैसे वरिष्ठ अधिकारियों के बीच कार्यशाला के समापन सत्र को संचालित करने का सम्मान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर एनसीईआरटी अध्यापक शिक्षा विभाग द्वारा डॉ गहतोड़ी द्वारा सम्पादित शोध पुस्तिका "शोधांजलि" का विमोचन भी किया गया। उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों की मौजूदगी में एनसीईआरटी द्वारा उत्तराखंड से डॉ गहतोड़ी को यह सम्मान देकर डाइट चंपावत को देश में विशिष्ट पहचान प्रदान की। कार्यशाला से वापस लौटने पर प्राचार्य एवं सहकर्मियों द्वारा एनसीईआरटी में डॉ गहतोड़ी की सक्रिय प्रतिभागिता एवं विशिष्ट सम्मान प्राप्त होने पर ख़ुशी व्यक्त की गई।

जरूरी खबरें