रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:बागधारा सड़क दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच शुरू।एसडीएम लोहाघाट कर रही है जांच। पांच लोगों की हुई थी मौत
Laxman Singh Bisht
Wed, Dec 10, 2025
बागधारा सड़क दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच शुरू।एसडीएम लोहाघाट कर रही है जांच। पांच लोगों की हुई थी मौत
दुर्घटना संबंधी जानकारी व साक्ष्य उपलब्ध कराने हेतु जनता से अनुरोध
चंपावत जिले के तहसील बाराकोट क्षेत्र मे राष्ट्रीय_राजमार्ग 09 पर 05 दिसंबर 2025 की रात्रि लगभग 3:00 बजे बागधारा के पास हुई सड़क दुर्घटना में चंपावत के बालातड़ी से सेराघाट को जा रहा बारात का वाहन संख्या UK-04-TB-2074 अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया था। इस दुर्घटना में वाहन में सवार 05 बारातियों की मृत्यु हो गई, जबकि 05 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।जिलाधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट चम्पावत मनीष कुमार ने दुर्घटना के कारणों की व्यापक एवं निष्पक्ष जांच हेतु इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच उप जिला मजिस्ट्रेट लोहाघाट नीतू डांगर को सौंप दी है।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि दुर्घटना से जुड़े सभी तथ्यों, परिस्थितियों और संभावित कारणों की गहन जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
(साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए अपील)
संबंधित सभी व्यक्तियों, प्रत्यक्षदर्शियों एवं स्थानीय निवासियों से अनुरोध है कि यदि उनके पास दुर्घटना से संबंधित कोई मौखिक या लिखित जानकारी, फोटो, वीडियो या अन्य साक्ष्य उपलब्ध हों, तो वे 15 दिसंबर 2025 तक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे के मध्य उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय/कार्यालय, लोहाघाट में उपस्थित होकर जांच अधिकारी को उपलब्ध कराएं।जिलाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि जांच प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं तथ्यात्मक आधार पर पूरी की जाएगी,
ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाए जा सकें।
