: चंपावत:चलथी में हाइड्रा दुर्घटनाग्रस्त चालक गंभीर ग्रामीण मौके पर चालक का किया रेस्क्यू
चलथी में हाइड्रा दुर्घटनाग्रस्त चालक गंभीर ग्रामीण मौके पर
टनकपुर चंपावत एनएच में चलथी के पास हाइड्रा क्रेन मशीन गहरी खाई में गिर गई है जिसमें हाइड्रा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है वही दुर्घटना का पता चलते ही ग्रामीण देवदूत की तरह मौके पर पहुंचे और घायल हाइड्रा चालक बिहार निवासी विक्रम विजय पासवान को रेस्क्यू कर बाहर निकाला
चालक को टनकपुर अस्पताल भेजा गया है ग्रामीणों के द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचना दे दी गई है घटना रात 9 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है दुर्घटना कैसे हुई अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है चालक की हालत गंभीर बनी हुई है



