Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

चंपावत:वर्षों की प्रतीक्षा खत्म: डीएम के निर्देश पर अभिषेक को एक दिन में मिली मार्कशीट!

चंपावत:पेयजल लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर, सड़कों की मरम्मत शीघ्र—यूयूएसडीए विभाग

: लोहाघाट:पीएम श्री जीआईसी दिगाली चौड़ में उद्यमिता विकास कौशल कार्यशाला का हुआ आयोजन

Laxman Singh Bisht

Fri, Sep 20, 2024
जीआईसी दिगालीचौड़ में उद्यमिता विकास कौशल कार्यशाला का हुआ आयोजन लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत विद्यालय पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज दिगालीचौड़ में उद्यमिता कौशल विकास पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।प्रधानाचार्य डा.सुधाकर जोशी की अध्यक्षता एवं शिक्षक सुशील कुमार जोशी के संचालन में आयोजित कार्यशाला में एसबीआई के पूर्व मुख्य प्रबंधक जनार्दन चिलकोटी द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के 311विद्यार्थियों को कौशल विकास के 15 बिंदुओं स्वप्रेरणा,अवसरों की पहचान और उनका प्रयोग,व्यवस्थित योजना बनाना,सूचनाओं की खोज करना आदि विषयों पर प्रेणादायक वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को संबोधित किया।प्रधानाचार्य डा जोशी द्वारा कार्यशाला के मुख्य वक्ता जनार्दन चिलकोटी को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनकी उपस्थिति पर आभार प्रकट किया गया साथ ही ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताया।कार्यक्रम में शिक्षक गायत्री जोशी,नीरज नाथ,राहुल पाटनी,ज्योति राणा,कमलेश जोशी,नवीन भट्ट,बृजेश ढेक ,जगदीश चंद्र,ललिता वर्मा,भुवन अधिकारी,गणेश बोहरा,प्रीति सक्सेना,अनुराग लेखक,स्मृति नेगी,हिमानी उप्रेती आदि ने सहयोग किया।

जरूरी खबरें