: लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के किसानों को कृषि ऋण में 40% छूट देने पर किसानों ने सीएम धामी को दिया धन्यवाद
सरकार ने कृषि ऋण में किसानों को दी बड़ी राहत
आखिर सूखे व बारिश की मार झेल रहे चंपावत जिले के किसानों को सरकार ने कृषिऋण में 40% की छूट देकर बड़ी राहत दी है जिसके लिए किसानों ने सीएम धामी को धन्यवाद दिया है जिला किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष नवीन करायत ने जानकारी देते हुए बताया कि लोहाघाट विधानसभा के अलावा पूरे चंपावत जिले के किसान लंबे समय से सूखे व बारिश की मार झेल रहे थे किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी थी
जिस कारण किसान कृषि ऋण को चुकाने में अपने को असमर्थ महसूस कर रहे थे किसानों के द्वारा सरकार से किसानों को राहत देने की मांग लंबे समय से करी जा रही थी करायत ने कहा कि सरकार ने किसानों की समस्या का संज्ञान लेते हुए किसानों को बड़ी राहत देते हुए किसानों को कृषि ऋण में 40% की छूट दी है और किसानों के खाते में छूट की रकम आ चुकी है सरकार के द्वारा किसानों को दी गई इस राहत के लिए जिले के सभी किसान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हैं
करायत ने कहा यह छूट सिर्फ उन्हीं किसानों को मिल रही है जिन्होंने सहकारी समितियों के माध्यम से कृषि लोन लिया है तथा अपने ऋण को रिनुअल करवाया है


