: लोहाघाट:जीआईसी दिगालीचौड़ में धूमधाम से मनाया गया प्रथम भारतीय अंतरिक्ष दिवस
जीआईसी दिगालीचौड़ में धूमधाम से मनाया गया प्रथम भारतीय अंतरिक्ष दिवस
लोहाघाट ब्लाक के सीमांत जीआईसी दिगालीचोड़ में 23 अगस्त को प्रथम भारतीय अंतरिक्ष दिवस के रुप मे काफ़ी धूमधाम से मनाया गया प्रभारी प्रधानाचार्य बृजेश सिंह ढेक की अध्यक्षता व कमलेश जोशी के संचालन में हुए कार्यक्रम मे चंद्रयान-3 मिशन की सॉफ्ट लैंडिंग का वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को दिखाया गया जिसमें जूनियर और सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों से कई रोचक प्रश्न पूछे गए विद्यालय के शिक्षक सुशील कुमार जोशी द्वारा चंद्रयान-3 मिशन का उद्देश्य
,प्रयुक्त रॉकेट, ईंधन, विक्रम लेंडर ,प्रज्ञान रोवर, सॉफ्ट लैंडिंग आदि के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी बताया कि आज चंद्रयान 3 की सफलता हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है उन्होंने बताया पिछले साल आज के ही दिन 23 अगस्त 2023 को चंद्रयान-3 को चंद्रमा के साउथ पोल पर पहुंचाने वाला भारत दुनिया का पहला देश बना यह पल भारत को गौरवान्वित करने वाला पल था इस उपलक्ष में विद्यालय में भाषण ,क्विज ,निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
जिसमें छात्र छात्राओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और भारत की उपलब्धियो के बारे में जाना है कि कैसे भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपने कदम मजबूत किए प्रभारी प्रधानाचार्य बृजेश ढेक ने जानकारी देते हुए बताया सीनियर वर्ग की क्विज प्रतियोगिता प्रतियोगिता में कविता आर्य प्रथम, सूरज कुमार द्वितीय , चंचला तृतीय/ जूनियर वर्ग में शिवम प्रथम ,मीतांशी द्वितीय, खुशी बोरा तृतीय स्थान पर रही सीनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में रिया प्रथम ,दीपांशु जोशी द्वितीय, विक्रम शामंत तृतीय,
जूनियर वर्ग में कंचन प्रथम ,प्रदीप कुमार द्वितीय कविता तृतीय स्थान पर रही इसके अलावा निबंध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में हिमांशी प्रथम ,कविता आर्य द्वितीय,ललित सामंत तृतीय/जूनियर वर्ग में लक्ष्मी चिलकोटी प्रथम ,चांदनी द्वितीय ,खुशी बोहरा तृतीय स्थान पर रही





