: लोहाघाट:प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन लोहाघाट ब्लॉक इकाई की प्रथम बैठक सम्पन्न
प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन लोहाघाट ब्लॉक इकाई की प्रथम बैठक सम्पन्न
सोमवार 2 दिसंबर को लोहाघाट के शिक्षक भवन सभागार में उत्तराखंड स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन शाखा लोहाघाट की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया।लोहाघाट में हुए निर्विरोध चुनावों के बाद ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश सिंह फर्त्याल की अध्यक्षता तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश उप्रेती के संचालन में कार्यकारिणी द्वारा भावी रणनीतियों पर चर्चा परिचर्चा की गई। बैठक में नौनिहालों के अधिगम स्तर में सुधार लाने, शैक्षिक नवाचारों को बढ़ावा देने, शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित समाधान पर बल दिया गया।
जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा के मार्गदर्शन में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को आईसीटी सम्बन्धी विभागीय कार्यों में दक्षता हासिल करने पर जोर दिया गया। जिससे विद्यालय के ऑनलाइन निष्पादित होने वाले कार्यों जैसे पीएफएमएस, यूडीआईएसई ,ऑनलाइन विभागीय कोर्स आदि को सभी द्वारा सुगमता से स्वयं किए जा सकें। इसके अलावा संगठन की समस्त जानकारियों को ऑनलाइन करने की बात कही गई। जिससे कार्यों को अत्यधिक पारदर्शी बनाया जा सके। बैठक में
जनपदीय कार्यकारिणी से सुरेंद्र वर्मा तथा चन्द्र किशोर पाण्डेय सहित ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारी, रजनी वर्मा, भारती पाण्डेय, जया जोशी, तेज सिंह सामन्त, मोहन राम, विनोद कुमार, दिवाकर सिंह बुडियाल, सुन्दर नाथ, मनोज कुमार जोशी, सुरेश सिंह फर्त्याल, पान सिंह चमलेगी, राकेश सिंह, प्रदुम्न भट्ट, नवीन चन्द्र, शंकर सिंह अधिकारी, गिरीश चन्द,जनार्दन पाण्डेय, भैरवगिरी उपस्थित रहे।


