Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

: जीजीआईसी लोहाघाट की पांच छात्राओं का मुख्यमंत्री उदयीमान उन्नयन छात्रवृत्ति योजना में हुआ चयन

Laxman Singh Bisht

Tue, Aug 22, 2023
जीजीआईसी लोहाघाट की पांच छात्राओं का मुख्यमंत्री उदयीमान उन्नयन छात्रवृत्ति योजना में हुआ चयन प्रदेश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री उदयीमान उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के चंपावत में हुए जिला स्तरीय ट्रायल में लोहाघाट जीजीआईसी की पांच छात्राओं का चयन हो गया है छात्राओं के चयन पर विद्यालय परिवार व नगर के लोगों ने खुशी जताई जीजीआईसी के अध्यापक गणेश पुनेठा ने बताया कि विद्यालय की छात्रा गीता मेहरा, हर्षिता, खिला अधिकारी ,माया राय और गुंजन का इस योजना में चयन हुआ है अब सरकार की ओर से उनके खेल को और ज्यादा निखारने के लिए 1500 रुपए महीने की छात्रवृत्ति दी जाएगी पुनेठा ने बताया यह सब विद्यालय की व्यायाम शिक्षिका मंजू बिष्ट की मेहनत वह लगन का फल है वहीं छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार की हेमंती भट्ट, राखी सक्सेना ,भगवती जोशी ,मानस मेहरा ,संदीप कुमार मीरा पांडे ,नीता लोहनी ,नीलम चंद व समस्त विद्यालय परिवार ने खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी हैं वहीं चयनित छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार को दिया है

जरूरी खबरें