Friday 17th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:11 केवी की मुख्य विद्युत लाइन में मेंटेनेंस वर्क के चलते लोहाघाट नगर की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

चंपावत:एलटी शिक्षकों की नियुक्ति के बाद पांच अतिथि शिक्षकों की सेवा प्रभावित।

बुजुर्ग व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट कर 58 करोड रुपए की ठगी। अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी में से एक।

चंपावत:डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की सीएम से स्वास्थ्य उप केंद्रों में फार्मेसी अधिकारी के पदों को क्

चंपावत:कांग्रेस जिला अध्यक्ष कठायत ने मुख्यमंत्री के दौरे को बताया निराशा जनक।

: लोहाघाट:गहरी खाई में गिरने से चंपावत के पूर्व सैनिक की मौत 

Laxman Singh Bisht

Mon, Jun 10, 2024
गहरी खाई में गिरने से चंपावत के पूर्व सैनिक की मौत चोमैल में सादी में सामिल होने जा रहे चंपावत निवासी पूर्व सैनिक पंकज पांडे( 36)पुत्र हरिश्चंद्र पांडे निवासी खर्क कार्की की चौमेल रोड में मंगोली के पास गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई सूचना पर 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद टीम के द्वारा फायर स्टेशन लोहाघाट को सूचना दी गई सूचना पर फायर टीम एफएसएसओ चंदन राम के नेतृत्व में रविवार रात 12:00 बजे के लगभग घटना स्थल पर पहुंची फायर टीम ने रात के अंधेरे में कड़ी मस्कत के बाद पूर्व सैनिक को गहरी खाई से निकला तथा 108 के जरिए  उन्हें लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने उनका परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित कर दिया सोमवार को एफएसएसओ चंदन राम ने बताया पूर्व सैनिक को काफी गंभीर चोटे लगी हुई थी वही सड़क के किनारे मृतक की बाइक भी खड़ी मिली टीम के द्वारा घायल को लोहाघाट अस्पताल पहुंचाया गया वही लोहाघाट थाने के प्रभारी एसओ चेतन रावत ने बताया मर्तक के सव को कब्जे मे ले लिया है पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है वही घटना की सूचना पर परिजन लोहाघाट पहुंच गए हैं पुलिस घटना की जांच कर रही है मर्तक के चाचा गोविन्द बल्लभ पांडे ने बताया पंकज 3 कुमाऊ से 4 वर्ष पूर्व ही रिटायर हुए हैं तथा उनकी सादी हुए मात्र तीन वर्ष हुए हैं वही मर्तक की मौत से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है उन्होने बताया जब काफी देर तक पंकज सादी में नहीं पहुंचा तथा उसके द्वारा फ़ोन नहीं उठाया गया तो परिजन उसकी तलाश में गए परिजनो को पंकज की बाइक और मोबाइल सड़क किनारे मिली जिसके बाद उन्होने 112 को सूचना दी फायर टीम मे राजेश खर्कवाल ,एफएम भरत सिंह ,हेमचंद सिंह ,प्रमोद कुमार आदि शामिल रहे

जरूरी खबरें