Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

: लोहाघाट:देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार हेतु जीआईसी बापरू के शिक्षक प्रकाश उपाध्याय का हुआ चयन। सीएम पुष्कर धामी करेंगे सम्मानित।निर्धन एवं अपवंचित छात्रों की उम्मीदों को लगा रहे पंख।

Laxman Singh Bisht

Wed, Nov 22, 2023
  राजकीय इंटर कॉलेज बापरू के शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय को दिनांक 27 नवंबर को एमआईईटी,हल्द्वानी में आयोजित होने वाले देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है। यह पुरस्कार मुख्य अतिथि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदान किया जाएगा। शिक्षक उपाध्याय अपना जीवन अभावों में पले-बढ़े अपवंचित बच्चों को समर्पित कर चुके हैं।रविवार एवं अवकाश के दिनों में निरंतर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के साथ हीआईसीटी के नवाचारी प्रयोगों से बच्चों में पठन-पाठन के प्रति लगाव उत्पन्न कर रहे हैं। उनके द्वारा एससीईआरटी के तत्वावधान में लगातार छात्रोपयोगी ई कंटेंट निर्माण किया जा रहा है। एनसीईआरटी,नई दिल्ली द्वारा संचालित कोर्स में नेशनल रिसोर्स पर्सन राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षक के रूप में छात्रों तथा शिक्षकों हेतु कोर्स निर्माण कर उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को लगातार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर निरंतर प्रतिभागिता करा रहे शिक्षक उपाध्याय को यह पुरस्कार नवाचारी प्रयोगों के लिए मिला है। देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 की चयन प्रक्रिया हेतु उच्चाधिकार प्राप्त कमेटी द्वारा तीन चरणों में शिक्षकों द्वारा वर्ष भर छात्रहित में किए गए कार्य देखे जाते हैं।छात्रों की उम्मीदों को पंख लगाते आ रहे शिक्षक उपाध्याय ने बताया कि उनका उद्देश्य दूर-दराज के सरकारी विद्यालयों के अपवंचित बच्चों को मुख्यधारा में शामिल करना है। इस शानदार उपलब्धि पर मुख्य शिक्षा अधिकारी भारत जोशी, खण्ड शिक्षा अधिकारी बाराकोट भानु प्रताप कुशवाहा,विधायक खुशाल सिंह अधिकारी,पूर्व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष भगीरथ भट्ट,प्रधानाचार्य संजीव कुमार पंत,नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द वर्मा,शैक्षिक समूह नवाचारी संवाद के लक्ष्मण सिंह मेहता,पीटीए अध्यक्ष चंचल सिंह फर्त्यालने शिक्षक उपाध्याय को बधाई देते हुए कहा की यह जनपद चंपावत तथा समस्त शिक्षा जगत के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

जरूरी खबरें