: चंपावत:खटोली में आयोजित मां भगवती महोत्सव का हुआ भव्य समापन
खटोली में आयोजित मां भगवती महोत्सव का हुआ भव्य समापन
चम्पावत जिले के दूरस्थ खटोली गांव के मां भगवती मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भगवती महोत्सव का आयोजन किया गया, महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री प्रतिनिधि प्रकाश चंद्र तिवारी मुख्य अतिथि रहे तिवारी ने महोत्सव के सफल संचालन के लिए महोत्सव समिति वह ग्रामीणों की सराहना करी तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया इसके अलावा भगवती मंदिर प्रांगण का समतलीकरण तक भगवती मंदिर तक सड़क निर्माण का आश्वासन दिया, जिसके लिए ग्रामीणों के द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व मुख्यमंत्री प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी को धन्यवाद दिया गया महोत्सव में स्थानीय कलाकारों और बाहर से आए कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत कर ग्रामीणों का दिल जीत कर खूब तालियां बटोरी वही पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष चम्पावत एवम् युवा मोर्चा मण्डल मंत्री प्रवीन सिंह बुराठी ने महोत्सव के सफल संचालन के लिए विशेष योगदान दिया साथ ही आयेजन समिति ने एक सुंदर व्यवस्था के साथ कार्य को जिम्मेदारी व निष्ठा के साथ सफल आयोजन बनाने में अपना अमूल्य सहयोग दिया,
जिसमें महोत्सव समिति अध्यक्ष उमेद सिंह, उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह, तथा महोत्सव के प्रेरणा स्रोत व सफल संचालन करने वाले अध्यापक जगदीश सिंह , और सह संचालक पुष्कर सिंह , ग्राम प्रधान तल्ली खटोली व ग्राम प्रधान मल्ली खटोली, रमेश सिंह, मेला संयोजक प्रवीन बुराठी के द्वारा समस्त अतिथियों, बच्चों, युवा साथियों, ग्रामीणों एवम् महिला शक्ति का आभार व्यक्त किया
वही सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीन सिंह बुराठी ने कहा आने वाले समय में महोत्सव को और भी ज्यादा भव्य रूप दिया जाएगा जिसमे में अपना पूरा योगदान दूंगा महोत्सव में रहीश सिंह, सूरज सिंह, दीपक कुमार सहित क्षेत्र के युवाओं के द्वारा अपना भरपूर सहयोग दिया गया




