Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

: लोहाघाट में भव्य शिव बारात व विशाल मेले का हुआ आयोजन विधायक लोहाघाट ने किया शुभारंभ

Laxman Singh Bisht

Fri, Mar 8, 2024
लोहाघाट में भव्य शिव बारात व विशाल मेले का हुआ आयोजन विधायक लोहाघाट ने किया शुभारंभ महाशिवरात्रि पर्व पर लोहाघाट में भव्य शिव बारात व विशाल मेले का आयोजन किया गया रामलीला कमेटी लोहाघाट के सौजन्य से नगर लोहाघाट में भव्य शिव बारात निकाली गई मुख्य अतिथि लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी व एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने शिव बारात का शुभारंभ किया रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता के नेतृत्व में कमेटी के द्वारा दोनों अतिथियों का स्वागत किया गया वही विधायक अधिकारी के द्वारा समस्त क्षेत्र वासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए नशे से दूर रहने की अपील करी रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता के नेतृत्व में सैकड़ो शिव भक्त शिव बारात में शामिल हुए ढोल नगाड़ों के साथ नगर मे निकली भव्य शिवबारात सर्वोदय मंदिर हथरंगिया से प्रारंभ होकर मीना बाजार, खड़ी बाजार, एकता चौक, स्टेशन बाजार होते हुए रिशेश्वर मंदिर लोहाघाट में समाप्त हुई जहां खड़ी होली गायन कर होली का शुभारंभ भी किया गया वही कार्यक्रम से पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रामलीला कमेटी के द्वारा एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाली नगर की महिलाओं को सम्मानित किया गया विधायक अधिकारी व एसडीएम लोहाघाट के द्वारा सभी महिलाओं का शाल उड़ाकर सम्मान किया गया शिव बारात का पूरे नगर में फूल बरसाकर स्वागत किया गया वहीं से बारात में शामिल हुए छलिया नर्तकों के दल के द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई इसके अलावा शिवरात्रि पर्व पर लोहाघाट के मेला ग्राउंड में विशाल मेले का आयोजन किया गया मेले में दूर-दूर क्षेत्र से पहुंचे व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजाई हुई थी जिसमें दूर-दूर क्षेत्र से आए लोगों के द्वारा जमकर खरीददारी करी गई तथा मेले का भरपूर आनंद लिया गया आयोजन में समस्त रामलीला कमेटी के सदस्यों के द्वारा सहयोग किया गया वहीं मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस जगह-जगह तैनात रही वही कार्यक्रम के समापन पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों, पुलिस व प्रशासन को धन्यवाद दिया गया कार्यक्रम में निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, राज्य आंदोलनकारी राजू गढ़कोटी, प्रकाश चंद्र राय, कैलाश बगोली ,व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव दत्त राय, जीवन चंद्र राय, जीवन गहतोड़ी, राजस्व उपनिरीक्षक राकेश पगरिया किरन पुनेठा, दीप जोशी,ईश्वरी लाल शाह, मुकेश शाह,संजय फर्त्याल,निर्मला अधिकारी, रेनू गरकोटि,पिंकी फर्त्याल सहित कई लोग मौजूद रहे

जरूरी खबरें