रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट की सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण को हरी झंडी लोहाघाट में बटी मिठाइयां। सीएम धामी को धन्यवाद
Laxman Singh Bisht
Mon, Dec 15, 2025
लोहाघाट की सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण को हरी झंडी लोहाघाट में बटी मिठाइयां।
84 करोड रुपए की लागत से बनेगी योजना । लोगों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद।
सरयू से लोहाघाट के हर घर पहुंचेगा पानी मुख्यमंत्री की 84 करोड़ की पेयजल सौगात। 5664 मीटर लंबी है योजना।
लोहाघाट नगर वासियों की बरसों पुरानी सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की मांग आखिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरी कर दी है।मुख्यमंत्री ने लोहाघाट नगर वासियों को एक शानदार तोहफा दिया है। 84 करोड रुपए की लागत से योजना का निर्माण कार्य किया जाएगा।मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में गठित व्यय वित्त समिति द्वारा सचिवालय में आयोजित बैठक में लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से संबंधित 9 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की जिसमे अमृत 2.0 के अंतर्गत लोहाघाट टाउन पम्पिंग वाटर सप्लाई स्कीम को भी मंजूरी दी गई है।
लोहाघाट नगर के लिए स्वीकृत इस महत्वाकांक्षी पेयजल परियोजना की कुल लागत 8444.67 लाख रुपये निर्धारित की गई है। वर्तमान में लोहाघाट नगर की पेयजल वितरण प्रणाली वर्ष 1980 में निर्मित की गई थी, जो अपना निर्धारित डिजाइन काल पूर्ण कर चुकी है तथा लगभग 44 वर्ष पुरानी है।पुरानी पाइप लाइनों में लीकेज, ब्लॉकेज एवं वहन क्षमता में कमी के कारण नगर पालिका लोहाघाट की लगभग 14,561 आबादी को प्रतिदिन की मांग के अनुरूप पर्याप्त पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इन्हीं समस्याओं के स्थायी समाधान के उद्देश्य से अमृत 2.0 के अंतर्गत इन्फिल्ट्रेशन वेल आधारित पम्पिंग पेयजल योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है,
जिसमें स्रोत कार्य, क्लियर वाटर रिजर्वायर, पाइपलाइन नेटवर्क, अमृत जल मीटर सहित घरेलू कनेक्शन तथा आधुनिक पम्पिंग सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी।योजना के अंतर्गत सरयू नदी से राइजिंग मेन का निर्माण चार चरणों में किया जाएगा, सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण को हरी झंडी मिलने पर लोहाघाट नगर में खुशी की लहर दौड़ गई है। पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि व स्थानीय नागरिक शामिल हुए। पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री निर्मल महरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश बंगोली, व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया आदि लोगों ने कहा
आज लोहाघाट नगर वासियों की बरसों पुरानी मांग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा पूरी की गई है ।जिसके लिए वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिल से धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा लोहाघाट नगर की जनता बरसों से पेयजल की भारी किल्लत से जूझ रही थी। लोग लोहावती नदी का दूषित पेयजल पीने को मजबूर थे। यह पानी भी उन्हें महीने में मात्र 15 दिन उपलब्ध रहता है। लोहाघाट नगर वासियों की इस गंभीर समस्या का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा संज्ञान लिया गया ।उनके द्वारा अपने लोहाघाट दौरे के दौरान योजना निर्माण की घोषणा की गई थी। घोषणा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा परवान चढ़ाया गया है और 84 करोड रुपए की स्वीकृति लोहाघाट नगर की सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के लिए दी गई।जिसके लिए समस्त लोहाघाट क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद देती है।
कहा मुख्यमंत्री आदर्श जिला चंपावत योजना पर तेजी से कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेश मेहता, मंडल अध्यक्ष गिरीश कुवर,सभासद सुरेश फर्त्याल ,आशीष राय, दीपक नाथ, योगेश जोशी के अलावा जीवन गहतोड़ी, पंकज ढेक, बलवंत गिरी,चंद्रकला महरा, राजू ढेक ,मनोज राय, विमलेश थापा , अमित जुकरिया ,दीपक जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे।