: हल्द्वानी:उफनती गोला में बहा 11 वर्षीय बालक 6 किलोमीटर दूर आवला चौकी से शव बरामद घर में मचा कोहराम

उफनती गोला में बहा 11 वर्षीय बालक 6 किलोमीटर दूर आवला चौकी से शव बरामद
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से सभी नदियां उफान पर है जिससे हल्द्वानी में एक हादसा हो गया। जहां गौला नदी में पानी के तेज बहाव में 11 साल का बच्चा बह गया। बच्चा नदी के पास खेल रहा था और अचानक उसका पैर फिसला जिससे वो नदी में बह गया, सूचना मिलते ही पुलिस बच्चे की खोजबीन में जुट गई और बच्चे का शव 6 किलोमीटर दूर आंवला चौकी क्षेत्र से बरामद हुआ है। जिसके बाद एसडीएम भी मौके पर पहुंचे 11 वर्षीय अमरजीत नदी के पास खेल रहा था तभी अचानक वह अनियंत्रित हो गया और नदी के तेज बहाव में बह गया। मानसून सीजन में अब तक 3 लोगों की बहने से मौत हो चुकी है, एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया की बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
