: बाराकोट:सरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट में हुआ हवन यज्ञ और सुंदरकांड के साथ बच्चों का विद्यारम्भ संस्कार और नामांकन।

सरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट में हुआ हवन यज्ञ और सुंदरकांड के साथ बच्चों का विद्यारम्भ संस्कार और नामांकन।
बाराकोट। सोमवार को शैक्षिक सत्र 2025- 26 के लिए प्रवेशोत्सव व विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर विद्यालय में हवन यज्ञ और सुंदर कांड का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हें - नन्हें बच्चों का माॅं सरस्वती पूजन, सुन्दर काण्ड और हवन यज्ञ कर विद्यारम्भ संस्कार करवाया गया। जिसमें पुरोहित विद्यालय के पूर्व आचार्य नारायण दत्त उप्रेती रहे। और मुख्य यजमान के रूप में विद्यालय के आचार्य बेनी प्रसाद भट्ट रहे, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व व्यवस्थापक स्व भगवान दास जोशी की धर्मपत्नी जानकी जोशी मौजूद रही।
कार्यक्रम के लिए विद्यालय के व्यवस्थापक नंदा बल्लभ बगौली, अध्यक्ष दिवान नाथ गोस्वामी और कोषाध्यक्ष संजय वर्मा के द्वारा सहयोग किया गया। साथ ही अनेक अभिभावक भी विद्यालय में उपस्थित रहे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल सिंह चौधरी, राजेन्द्र पाटनी, प्रकाश चंद्र जोशी, धीरजा वर्मा, रितिका कालाकोटी, हेमा गोस्वामी , नैन सिंह अधिकारी आदि मौजूद रहे।

