: लोहाघाट:बंतोली में अर्टिगा व बाइक में जोरदार टक्कर बाल-बाल बचा बाइक सवार बाइक हुई क्षतिग्रस्त

बंतोली में अर्टिगा व बाइक में जोरदार टक्कर बाल-बाल बचा बाइक सवार बाइक हुई क्षतिग्रस्त
मंगलवार सुबह पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर आ रही मारुति अर्टिगा व घाट की ओर जा रही अवेंजर बाइक में लोहाघाट घाट एनएच में बंतोली के पास आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई दुर्घटना में बाइक सवार बाल बाल बच गया बाइक सवार को मामूली चोटे आई है घटना के प्रत्यक्षदर्शी बाराकोट भाजयूमो मंडल उपाध्यक्ष उमेश बिष्ट ने बताया दुर्घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है पर बाइक सवार बाल बाल बच गया वहीं घटना की सूचना पर बाराकोट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तथा दुर्घटना की जानकारी ली घटना से कुछ देर एनएच में जाम रहा जिसे पुलिस के द्वारा खुलवाया गया
