: लोहाघाट:एबटमाउंट में बन रहे हेलीपोर्ट निर्माण का कार्य अंतिम चरण में लोगों को जल्द मिलेगा हेली सेवाओं का लाभ पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

एबट माउंट में बन रहे हेलीपोर्ट निर्माण का कार्य अंतिम चरण में लोगों को जल्द मिलेगा हेली सेवाओं का लाभ पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा चंपावत जिले को पर्यटन के हब के तौर पर विकसित किया जा रहा है जिसके तहत जिले को हेली सेवाओं से जोड़ने का कार्य तेजी से किया जा रहा है तथा जिले में कई हेलीपोर्टो का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है मुख्यमंत्री के निर्देश पर लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल एबट माउंट में भी हेलीपोर्ट बनवाया जा रहा है पर्यटन विभाग के सहयोग से बनाए जा रहे इस हेलीपोर्ट का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है
जल्द लोगों को हेली सेवाओं का लाभ मिलने लगेगा और क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं एबट माउंट निवासी सलीम जावेद ,निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, जीवन गहतोड़ी ने सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा हेलीपोर्ट बनने से लोहाघाट व एबटमाउंट क्षेत्र हेली सेवा से जुड़ जाएगा पर्यटक हेलीकॉप्टर के जरिए क्षेत्र में आएंगे और क्षेत्र के पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोग भी हेली सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे तथा घटना दुर्घटना के वक्त भी हेली सेवा बड़ी उपयोगी साबित होगी जिससे गंभीर मरीजो की जान भी बचाई जा सकेगी मालूम हो जल्द ही चंपावत सर्किट हाउस में बने हेलीपोर्ट से हल्द्वानी को हेली सेवाएं संचालित होने जा रही हैं जिसके लिए प्रशासन तैयारीयो में जुट गया है
तो वहीं एबट माउंट हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सरकार एबट माउंट से भी बाहर के लिए हेली सेवाएं संचालित कर सकती है कुल मिलाकर यह धामी सरकार की पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शानदार पहल है जिसके लिए क्षेत्र वासियों की तरह मुख्यमंत्री धामी कि सराहना करी जा रही है


