: लोहाघाट :अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि घोषित होने पर हिन्दूबादी संगठनों ने जताई खुशी
श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तिथि घोषित होने पर हिन्दू बादी संगठनों ने जताई खुशी
अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि स्थल पर भगवान श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होना निश्चित हुई है और भगवान श्री राम के मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की है और राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा की तिथि नियत होने पर लोहाघाट के हिंदूवादी नेता , संगठनों व संत समाज मे खुशी का माहौल वही हिंदूवादी नेता विक्की ओली, अमित जुकरिया,राजू गढ़कोटी ने इसे वर्षो के संघर्ष की समाप्ति माना है उन्होने कहा कि भगवान श्री राम का मंदिर बनना सभी सनातन धर्मालंबियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है । हिंदूवादी नेताओं ने राममंदिर को लेकर कहा की यह सैकड़ो सालो की संतों , हिंदूवादी संगठनों व कार सेवकों की मेहनत , तपस्या व बलिदान का फल है जो आज राम मंदिर का सपना बिना किसी विघ्न बाधा के साकार हो रहा है।
उन्होंने कहा इस सपने को साकार होने में 600 वर्ष का समय लग गया वही हिंदूवादी नेता विक्की ओली ने लोगों से अपील करते हुए कहा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन जो राम मंदिर नही जा पाएंगे वे अपने आसपास के राम मंदिर में जाकर राम नाम का जप करेंगे। उन्होंने संपूर्ण देशवासियों को राम मंदिर निर्माण के लिए बधाइयां और शुभकामनाएं दी है




