Friday 17th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की सीएम से स्वास्थ्य उप केंद्रों में फार्मेसी अधिकारी के पदों को क्

चंपावत:कांग्रेस जिला अध्यक्ष कठायत ने मुख्यमंत्री के दौरे को बताया निराशा जनक।

लोहाघाट में लॉटरी सिस्टम से आवंटित हुई आतिशबाजी की दुकाने। बेरोजगार युवाओं का उमड़ा हुजूम।

चंपावत:मंच में विद्युत पोल से टकराकर सड़क में पलटा डंपर बीएसएनल टावर व खोकिया की बिजली हुई गुल।

लोहाघाट की सड़कों में आवारा कुत्तों का आतंक कई लोगों को काटकर किया घायल।

: लोहाघाट में दो दिनी तेरहवे होली रंग महोत्सव का रंगारंग आगाज विधायक अधिकारी ने किया शुभारंभ हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शक/ढोलो की धमक से गूंजा लोहाघाट

Laxman Singh Bisht

Sun, Mar 9, 2025
प्रथम दिन विसुंग, खेतीखान, फोर्ती, तीन गांव सुई एवं ठाड़ाढुंगा के पुरुषों व महिलाओ ने होली गीतो से मचाया धमाल लोहाघाट के रामलीला मैदान में काली कुमाऊं की प्रसिद्ध खड़ी होली का दो दिनी तेरहवा होली रंग महोत्सव  महोत्सव कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता के दिशा निर्देश पर शुरू हो गया है जिसका शुभारंभ रविवार को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ,नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, नवीन मुरारी एवं सतीश पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया विधायक अधिकारी ने कहा होली रंग महोत्सव ने लोहाघाट को नई पहचान दी है यहां की खड़ी होली के वीडियो आज देश ही नहीं विदेश में भी सोशल मीडिया के माध्यम से देखें जा रहे हैं   उन्होंने होली महोत्सव कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता तथा कॉमेडी सदस्यों के प्रयासों की सराहना की कहा मेहता के द्वारा आज हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बचाने का प्रयास किया जा रहा है होली महोत्सव के अध्यक्ष जीवन मेहता एवं आयोजन समिती के सदस्यों ने होलियारों का स्वागत किया राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शिक्षक नरेश राय के संचालन में आज पहले दिन होली की शुरुआत बिसंग क्षेत्र के होलियारों द्वारा लौटा दो तुम उनकी सिया रघुवर से बेर न करो पिया गीत से कर समा बाध दिया कैलाश फर्त्याल के नेतृत्व एवं रघुवर मुरारी के दिशा निर्देशन में होलियारों के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया अपनी धरोहर न्यास संस्था के विजय भट्ट की और से सभी होलियारों को सम्मानित किया गया मालूम हो गत वर्ष बिसंग के होलियारों ने हल्द्वानी जाकर यहां की होलियो का दिलकश प्रदर्शन कर अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी थी इस टीम के युवा ढोल वादक सौरव, मनीष , मोहित एवं अमन दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे तो खेतीखान से गोपाल मनराल के नेतृत्व में होलियारों ने सुन बालम अब होने लगी हो, अब तो छयल होने लगी हो होली का शानदार गायन कर दर्शकों का दिल जीत लिया होली का संयोजन देवेंद्र ओली, विजय मनराल एवं महेश जोशी ने किया होली कमेटी फोर्ती की महिला होलियारों ने पहली बार शानदार होली का गायन कर दर्शकों के दिलों में अपनी धाक जमाली लक्ष्मी जोशी, चंद्रा बगोली, कविता बगोली एवं सावित्री के नेतृत्व में आई महिलाओं ने सुमिरो सीता राम भया कोई हीरा जन्म ना पाओगी गीत पर बेहद आकर्षक रूप से होली का गायन किया टीम की युवा ढोल वादक अंशु बगोली व सुमन बगोली ने अपने ढोल वादन से दर्शकों की वाह वाही लूटी इसके अलावा राजेश चौबे ,सचिन जोशी, भुवन चौबे ,रमेश खर्कवाल के नेतृत्व में आए तीन गांव सुई के होलियारों ने अपने अलग अंदाज में दधी लूटो मोहन, दधी लूटो नन्द लाल होली पर शानदार वेदांती होली का गायन किया सुई गांव की टीम में जहां पिता पुत्री एक साथ होली के ढोल बजा रहे थे तो वही एक साथ तीन पीढ़ियां होली गायन करती नजर आई अपने अलग सुरलय ताल के लिए प्रसिद्ध सुई के होलियारों ने सबसे अलग अंदाज मे होलियो का गायन कर दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी इन होलियारों मे बाल होलियार भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को तालिया पीटने को मजबूर कर रहे थे सबसे अंत में मीना ढेक, दीपा मेहता, गंगा जोशी, सोनम मेहरा एवं आशा बोहरा के नेतृत्व में ठाड़ाढुंगा, कचहरी वॉर्ड की महिला होलियारों के द्वारा मेरी नया पार लगाय, गंगा सागर में होली गीत पर होली का भव्य प्रदर्शन कर दर्शकों को बांधे रखा इस टीम में दो नन्हे ढोल बादक एवं प्रियांशु एवं नवल विश्वकर्मा ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर यह जाहिर किया कि वे भी किसी से कम नहीं है वही लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने भी होलियारों के साथ कदम से कदम मिलाकर होली गायन कर होलियारों का उत्साह बढ़ाया तो वही रूमा झूमा के नन्हे कलाकारों ने अपने होली डांस से दर्शकों का दिल जीत लिया,रंग महोत्सव के आयोजन में जहां नगर पालिका द्वारा प्रत्येक टीम को पांच हजार मूल्य के बर्तन एवं लड़वाल फाउंडेशन चंपावत के द्वारा दस दस हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया तो वहीं व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया एवं उनकी टीम के द्वारा सभी होलियारो के चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई थी महोत्सव कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता के द्वारा सभी सहयोगियों व जनता को धन्यवाद दिया मेहता ने कहा महोत्सव का उद्देश्य अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बचाकर रखना है मेहता ने बताया कल होली रंग महोत्सव का समापन किया जाएगा उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में आकर महोत्सव को सफल बनाने की अपील की मालूम हो लोहाघाट का होली रंग महोत्सव पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है जिसकी सराहना खुद मुख्यमंत्री धामी के द्वारा की जा चुकी है इस दौरान सुभाष बगोली कविराज मोनी ,शंकर अधिकारी ,अमर सिंह कोटियाल, चंद्रशेखर बगौली, भैरव दत्त राय, हरगोविंद बोहरा आदि मौजूद रहे तथा रंग महोत्सव के आयोजन में महासचिव मुकेश शाह, भूपाल मेहता, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष गोविंद बोहरा, प्रहलाद सिंह मेहता, कीर्ति बगोली,राजू गढ़कोटी, दानू सुतेरी, दीपक सुतेरी, कैलाश बगोली, आनंद पूजारी, टीका देव खर्कवाल,जगदीश जोशी, संजय फर्त्याल, प्रकाश राय,श्याम ढेक, ईश्वरी लाल शाह, दीप जोशी, जीवन कलोनी,अमित शाह, रेनू गरकोटी, सुमन जोशी, रेखा पुजारी, सुधा खर्कवाल आदि के द्वारा सहयोग किया जा रहा है  

जरूरी खबरें