Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

: लोहाघाट में अभिभावकों के द्वारा महंगी किताबें खरीदवाने की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी ने प्राइवेट स्कूलों के साथ करी बैठक, दिए कड़े दिशा निर्देश

Laxman Singh Bisht

Wed, May 3, 2023
अभिभावकों के द्वारा महंगी किताबें खरीदवाने की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी ने प्राइवेट स्कूलों के साथ करी बैठक दिए कड़े दिशा निर्देश लोहाघाट क्षेत्र के जागरूक अभिभावकों के द्वारा प्राइवेट स्कूलों के द्वारा एनसीईआरटी की किताबों के अलावा प्राइवेट प्रकाशकों की महंगी किताबें खरीदवाने की शिकायत पिछले दिनों खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाहा से करी गई थी तथा मीडिया ने भी इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए बुधवार को लोहाघाट ब्लॉक के समस्त प्राइवेट स्कूलों के प्रतिनिधियों को अपने कार्यालय में बुलाकर बैठक करी खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्त स्कूलों को किसी भी कीमत पर प्राइवेट प्रकाशकों की महंगी किताबें अभिभावकों से न खरीदवाने तथा दबाव न बनाने के सख्त निर्देश दिए उन्होंने कहा सिर्फ वही प्राइवेट प्रकाशकों की किताबें खरीदी जा सकती है जिनके दाम एनसीईआरटी की किताबों के बराबर हो या कम हो खंड शिक्षा अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा अगर कोई विद्यालय नियमों को तोड़ता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी उन्होंने कहा अगर जरूरी है तो अध्यापक उस बुक को खरीद कर बच्चों से नोट्स तैयार करवाएं अगर शिक्षक विद्वान है तो बच्चों को अतिरिक्त किताबों की जरूरत नहीं पड़ती है तथा हम सभी का उद्देश्य कम खर्च में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का होना चाहिए उन्होंने कड़े दिशा निर्देश देते हुए कहा शिक्षा को शिक्षा रहने दिया जाए व्यापार ना बनाया जाए कुशवाहा ने कहा विद्यालय हर हालत में एनसीईआरटी की किताबें खरीदवाए तथा बच्चों को पढ़ाएं हालांकि प्राइवेट स्कूलों के प्रतिनिधियों के द्वारा कई तर्क रखें गए पर खंड शिक्षा अधिकारी ने उन तर्कों को निराधार बताते हुए सिर्फ एनसीईआरटी की किताबों से ही पढ़ाने के निर्देश दिए इसके अलावा उन्होंने विद्यालय व स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के कड़े दिशा-निर्देश दिए तथा सीसीटीवी कैमरे व अग्निशमन यंत्रों को अपडेट करने को कहा बैठक में एडवोकेट नवीन मुरारी,डीएवी स्कूल ,ऑकलैंड पब्लिक स्कूल,सी एकेडमी,होली विजडम स्कूल मानेसर, महर्षि विद्या मंदिर ,बालिका विद्या मंदिर, अल्पाइन कन्वेंट स्कूल मुक्ता मेमोरियल होली विजडम अकैडमी, होली डॉन पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर ,सरस्वती ज्ञान दीप, सीमांत मांटेसरी स्कूल ,लीलाधर भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर आदि के प्रतिनिधि मौजूद रहे तथा शिक्षा विभाग के वालेस गहतोड़ी, ललित मोहन, प्रकाश तरागी आदि मौजूद रहे

जरूरी खबरें