रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट मे वन वे ट्रैफिक व्यवस्था की उड़ी धज्जियां लगा भीषण जाम। नियम कानून हुए हवा हवाई।

मामले में लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने जताई नाराजगी।लोहाघाट नगर में व्यवस्थाओं के सुधार के लिए नियम कानून बनाए जाते हैं और कुछ दिन उनका सख्ती से पालन भी कराया जाता है ।पर कुछ दिनों बाद सारे नियम कानून हवा हवाई साबित हो जाते हैं। लोहाघाट विकास संघर्ष समिति के द्वारा एसडीएम लोहाघाट से स्कूल खुलने के समय छात्र-छात्राओं के साथ होने वाली संभावित दुर्घटना व लगने वाले जाम को देखते हुए स्कूल समय में ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने की मांग की गई थी। इसके बाद एसडीएम लोहाघाट के निर्देश पर स्कूल खुलने वह बंद होते समय वन में ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी गई। लोहाघाट पुलिस के द्वारा वन वे ट्रैफिक व्यवस्था का कुछ दिनों काफी सख्ती के साथ पालन कराया गया। कुछ दिनों से वन वे ट्रैफिक व्यवस्था की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। आज शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी के टाइम नगर के हथरंगिया क्षेत्र में दोनों ओर से बड़े वाहन आने की वजह से भीषण जाम लग गया जिसमें कई वाहन फंस गए जिनमें कई स्कूल बसें भी फसी हुई नजर आई। जाम मे लोग व स्कूली बच्चे काफी परेशान हुए। एक पुलिसकर्मी जाम से जूझता हुआ भी नजर आया। वहीं वन वे ट्रैफिक व्यवस्था में ढिलाई करने पर लोहाघाट विकास संघर्ष समिति व लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है।
लोहाघाट विकास संघर्ष समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा,रंजीत अधिकारी व पूर्व सभासद नवीन नाथ ने बताया प्रशासन स्कूल टाइम में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई थी जिससे लोगों को काफी सुविधा हो रही थी तथा स्कूल समय पर जाम से भी लोगों को मुक्ति मिल रही थी। पर अब पुलिस की ढिलाई के चलते वन वे ट्रैफिक व्यवस्था हवा हवाई साबित हो रही है। स्कूल समय में फिर से जाम व दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने प्रशासन से स्कूल समय में ट्रैफिक व्यवस्था को सख्ती से लागू करने तथा सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाने की मांग की है। कहा लोहाघाट में नियम कानून तो बनते हैं पर उनका पालन नहीं होता है।