: लोहाघाट:गुमदेश के प्रसिद्ध चमू देवता मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों ने होली गायन कर चमू देवता का लिया आशीर्वाद

गुमदेश के प्रसिद्ध चमू देवता मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों ने होली गायन कर चमू देवता का लिया आशीर्वाद
लोहाघाट क्षेत्र में होली की धूम मची हुई हैं जगह-जगह महिला व पुरुषों के द्वारा होली का गायन किया जा रहा है शुक्रवार को लोहाघाट के गुमदेश क्षेत्र के प्रसिद्ध चमू देवता मंदिर प्रांगण में न्योलटुकरा व गुमदेश के ग्रामीणों ने खड़ी होली का गायन कर क्षेत्र की सुख शांति के लिए चमू देवता का आशीर्वाद लिया
तथा क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं दी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दीनू धोनी ने बताया गुमदेश के ग्रामीणों के द्वारा कैलाश स को वास महात्मा अमर बया शिव शंकर को ,हाथ में जिनके डमरू बिराजे कान में कुंडल होय महात्मा ,अमर बया शिव शंकर को होली का शानदार गायन किया होली गायन मे शिवराज सिंह ,कल्याण सिंह, उमेद सिंह ,देव धोनी सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहे















