Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ऐतिहासिक एबट माउंट चर्च और सिमिट्री के संरक्षण हेतु शासन से ₹96.96 लाख की मिली स्वीकृति

लोहाघाट:दीपावली को लेकर लोहाघाट पुलिस अलर्ट। कल मनाई जाएगी महालक्ष्मी पूजा।जुए पर पुलिस की विशेष नजर।

लोहाघाट:नेपाली ने नेपाली को पत्थर मार कर किया लहूलुहान। पीड़ित ने थाने में दी तहरीर।

चंपावत: दीपावली को लेकर रीठा साहिब पुलिस अलर्ट

लोहाघाट:नगरूंघाट मेले को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां शुरू।04 नवंबर को लगेगा नगरूंघाट मेला

: रुड़की में दलित युवक की मौत पर भीड़ ने काटा हंगामा ,पुलिस पर किया पथराव बदले में पुलिस ने किया लाठीचार्ज महिला सीओ से भी करी गई अभद्रता

Laxman Singh Bisht

Mon, Jun 12, 2023
रुड़की में दलित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामलेने पकड़ा तूल,नगर निगम के पास सैंकड़ों दलित समाज के लोगों ने पुलिस के साथ करी धक्का-मुक्की,सीओ पल्लवी त्यागी के साथ अभद्रता कर की धक्कामुक्की, शव लेकर गाँव में पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव,आला अधिकारियों सहित कई पुलिसकर्मी हुए घायल,मौके पर भारी तनाव का माहौल,एसपी देहात समेत तमाम पुलिसबल मौके पर मौजूद,सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलडा गाँव की घटना। [video width="560" height="320" mp4="https://kalikumaunkhabar.com/storage/2023/06/YouCut_20230612_220646964.mp4"][/video] देर शाम बेलड़ा में भीड़ द्वारा पुलिस पर पथराव करने के बाद पुलिस ने भीड़ को शांत करने के लिए आंसू गैसे गोले छोड़े। लेकिन भीड़ फिर भी शांत नहीं हुई और पुलिस पर पथराव करती रही। करीब पंद्रह मिनट तक पथराव होता रहा। इस पर पुलिस के सब्र का बांध टूट गया। पुलिस ने लाठीचार्ज शुरु कर दी। लाठीचार्ज होता देख भीड़ घरों में घुसने लगी। ग्रामीणों के मुताबिक, पुलिस भी घर में घुसकर लाठी बरसाती रही। पुलिस के तेवर देख पथराव करने वाले महिला व पुरुष अपना-अपना घर छोड़कर फरार हो गए। वहीं, इस बीच एसएसपी अजय सिंह, जेएम अभिनव शाह भी गांव पहुंचे और हालात की जानकारी ली। साथ ही कुछ ग्रामीणों से वार्ता की और शांति बनाए रखने की अपील की।

जरूरी खबरें