Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

लोहाघाट:देवदार के पेड़ों से उड़ती पीली धूल जनता के लिए बनी मुसीबत एलर्जी व जुकाम के बड़े मरीज।

लोहाघाट:ऐतिहासिक एबट माउंट चर्च और सिमिट्री के संरक्षण हेतु शासन से ₹96.96 लाख की मिली स्वीकृति

लोहाघाट:दीपावली को लेकर लोहाघाट पुलिस अलर्ट। कल मनाई जाएगी महालक्ष्मी पूजा।जुए पर पुलिस की विशेष नजर।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:ऐतिहासिक एबट माउंट चर्च और सिमिट्री के संरक्षण हेतु शासन से ₹96.96 लाख की मिली स्वीकृति

Laxman Singh Bisht

Mon, Oct 20, 2025

ऐतिहासिक एबट माउंट चर्च और सिमिट्री के संरक्षण हेतु शासन से ₹96.96 लाख की मिली स्वीकृति।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनपद चम्पावत के अंतर्गत एबट माउंट में अवस्थित ब्रिटिश कालीन चर्च एवं सिमिट्री (कब्रिस्तान) के संरक्षण कार्य हेतु शासन द्वारा प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण विरासत संरक्षण कार्य हेतु कार्यदायी संस्था, कुमाऊँ मण्डल विकास निगम (KMVN), को शासन द्वारा कुल ₹96.96 लाख (छियानवे लाख छियानवे हजार रुपये) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है। इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रथम किश्त के रूप में ₹50.00 लाख (रुपये पचास लाख मात्र) की धनराशि व्यय किए जाने की अनुमति प्राप्त हो गई है।जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में यह ऐतिहासिक संरक्षण कार्य मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्र किया जाएगा, जिससे एबट माउंट की समृद्ध विरासत को सुरक्षित एवं संरक्षित किया जा सकेगा

जरूरी खबरें