रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

Laxman Singh Bisht
Mon, Oct 20, 2025
.डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।जिला अधिकारी चंपावत मनीष कुमार ने पुलिस अधीक्षक चंपावत समस्त उपजिलाधिकारी चंपावत एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी चंपावत को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वर्तमान में त्योहारों का समय होने के कारण अलग-अलग स्थानों से काफी लोग मण्डल में आ रहे हैं और त्योहारों के पश्चात अवकाश से अपने-अपने कार्यस्थल को वापस भी जायेंगे। इस दौरान यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने के दृष्टिगत वाहनों में ओवर लोडिंग की संभावना होती है। इस हेतु सभी अधिकारी अपने-अपने जनपद में विशेष रूप से वाहनों की फिटनेश के साथ ही ड्राईविंग लाईसेन्स की भी चैकिंग कराई जाय। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि वाहनों में ओवर लोडिंग न हो और कोई भी वाहन चालक मदिरा का सेवन कर वाहन न चलाने पाये। इस संबंध में जनपद स्तर पर प्रभावी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।